माहेश्वरी भवन ट्रस्ट की ओर असहाय व जरूरतमंदों को गर्म कम्बल वितरण
बीकानेर, 22 दिसम्बर। माहेश्वरी भवन ट्रस्ट की ओर से सामाजिक सरोकार के तहत रविवार को माहेश्वरी भवन में व्यवस्थापक ट्रस्टी श्रीकिशन राठी के नेतृत्व में असहाय, जरूरतमंदों को गर्म कम्बल वितरण अभियान शुरू किया गया। अभियान के पहले दिन मुरलीधर व्यास नगर क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले जरूरतमंदों, असहायों को कम्बलों का वितरण शुरू किया गया।
माहेश्वरी भवन ट्रस्ट के मंत्री कोलकाता प्रवासी बीकानेर निवासी नरेन्द्र बागड़ी ने बताया कि पिछले चार वर्षों से माहेश्वरी भवन ट्रस्ट की ओर से नर सेवा नारायण सेवा व सामाजिक सरोकार के तहत कम्बलों का वितरण किया जा रहा है। ट्रस्ट की ओर से एस.डी.कॉन्वेंट की ओर से संचालित शांति निवास वृद्धाश्रम, पी.बी.एम. अस्पताल के पास के रैन बसेरों, झुग्गी झोपड़ियों में कंबलों का वितरण किया जाएगा।
बागड़ी ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से शोभासर की शिव गौरख गौशाला में 15 लाख की लागत से गायों के लिए ठाण व छप्पर का निर्माण करवाया गया तथा सर्दी में गायों को लापसी से सेवा की जा रही है। उन्होंने बताया कि माहेश्वरी भवन ट्रस्ट की ओर से धर्मनगर द्वार के अंदर स्थित शिक्षण एवं स्वास्थ्य केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। केंद्र में आर.के.सी.एल. व कम्प्यूटर और महिलाओं के लिए सिलाई केन्द्र संचालित किया जा रहा है । प्रतिवर्ष 60 विद्यार्थी कंप्यूटर में आर.के.सी.एल.का कोर्स कर रहे है।
स्वास्थ्य सेवाओं के तहत निःशुल्क एक्यूप्रेशर व प्राकृतिक चिकित्सा सेवाएं दी जा रही है। ’सेराजेम’’ मशीन द्वारा स्पाइन एक्सरसाइज एवं थेरेपी से इलाज किया जाता है। ट्रस्ट की ओर से समय-समय पर जरूरतमंदों को भोजन सामग्री के किट का वितरण किया जाता है। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बच्चों के लिए कला एवं उद्योग शिविर का संचालन किया जाता है। इस अवसर पर रामकिशन राठी, एक्यूप्रेशर चिकित्सक हुलास चन्द्र व्यास तथा मनासा पुरोहित आदि उपस्थित थे।