जिला बीकानेर माहेश्वरी महिला संगठन के तत्वावधान में” सावन तीज क्वीन और सिंधारा “कार्यक्रम आयोजित किया गया
बीकानेर , 15 अगस्त। सीताराम भवन में माहेश्वरी महिलाओ का सैलाब सा आया प्रतीत हो रहा था। सजधज,सोलह श्रृंगार किए बीकानेर जिले के नोखा, डूंगरगढ़, देशनोक,नापासर,सींथल, गंगाशहर,व्यास कॉलोनी और स्थानीय महिला समितियों से उत्साह और उमंग के साथ क्वीन का खिताब जीतने के लिए भरसक प्रयास किए और सफलतम भी रहे।
सभी समितियों द्वारा सावन तीज-त्यौहार के गीतों पर राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति दी और सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के संचालन का जिम्मा मेघा दुजारी और सुहानी शर्मा ने लिया
जिलाध्यक्ष कंचन राठी और सचिव विभा बिहाणी ने सभी आई हुई महिलाओ का सुहाग चिन्ह मेहंदी और बिंदी देकर स्वागत सत्कार किया। कोमल राठी, मोनिका ने बीच बीच में गेम्स खिलाए और कार्यक्रम को और भी रोचक बना दिया। सभी महिलाओं को गिफ्ट हैंपर भी बांटे और रात्रिभोज भी रखा गया।
सावन तीज क्वीन की प्रथम स्थान पर बीकानेर की प्रीति सारडा, द्वितीय स्थान पर हीरा चांडक, शिल्पा लढ्ढा व तृतीय स्थान पर डूंगरगढ़ की रेखा मूंधड़ा रही । निर्णायक की भूमिका अर्चना सक्सेना, पुष्पा शर्मा ने की कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी बहनों का सहयोग रहा।