जागरूकता को कैंसर से बचाव का बनाएं हथियार- डॉ.गुप्ता
बीकानेर , 28 सितम्बर। आचार्य तुलसी क्षेत्रीय कैंसर हॉस्पिटल में कैन किड्स द्वारा अंतर्राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता माह के उपलक्ष में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया| कार्यक्रम में 120 से अधिक आशा सहयोगी उपस्थिति रही|
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. अर्पिता गुप्ता (समाजसेवी) ने कहा कि कैंसर जैसी बीमारी के प्रति जागरूक हों और थोड़ा भी कुछ असामान्य दिखने पर डॉक्टर से जांच कराएं। शुरुआती दौर में इलाज संभव है |उन्होंने कैंसर को लेकर लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने की अपील की, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी इस घातक रोग से मुक्त जीवन जी सके।
कैंसर रोग विभाग अध्यक्ष डॉ. प्रमिला खत्री ने बताया की महिलाओं में स्तन कैंसर और बच्चेदानी में कैंसर के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं इसीलिए बहुत जरूरी हो गया है कि महिलाएं इसके बारे में जाने और सावधान रहें। उन्होंने कैंसर के संकेत, लक्षणों व निदान के बारे में अवगत करवाया।
कैन किड्स की कोऑर्डिनेटर सुधा पारीक ने बच्चों में होने वाले कैंसर की जांच के महत्व को बताया ओर पॉजिटिव सोच रख कर काम करने के लिए प्रेरित किया। डाइटिशियन मीनाक्षी भाटिया ने कैंसर के इलाज के दौरान भोजन के महत्व को समझाया|आशीष परिहार ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु भागीदारी प्रदान की।