माली सैनी समाज की एकजुटता को मिला नया आयाम — मोहल्ला इकाइयों का गठन


बीकानेर, 7 जुलाई । माली सैनी सामूहिक विवाह संस्थान द्वारा समाज की संगठनात्मक मजबूती, जागरूकता और एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मोहल्ला इकाइयों का गठन समारोह शिव पार्वती मंदिर, गोपेश्वर बस्ती में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से समाज के सक्रिय प्रतिनिधियों को उनके मोहल्लों की इकाई अध्यक्षता सौंपी गई। नियुक्त किए गए प्रमुख अध्यक्ष इस प्रकार हैं-
निर्मल कुमार गहलोत – नापासर इकाई, जगदीश तंवर – पंचमुखा मोहल्ला इकाई, सोहनलाल तंवर – मुक्ता प्रसाद इकाई,मनोज काँच्छावा – पंवासर इकाई, रजत गहलोत – श्रीरामसर इकाई,योगिता भाटी – चौतीना कुआं महिला इकाई, वर्षा सैनी – हनुमान हत्था महिला इकाई .




कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी सहित हुकुम चंद कच्छावा, प्रेम कुमार गहलोत, नंदकिशोर गहलोत, मुरली गहलोत, राजकुमार पवार आदि वरिष्ठ पदाधिकारियों ने नवमनोनीत इकाई अध्यक्षों को शुभकामनाएं दीं और इस कदम को समाज की जड़ों को सशक्त बनाने वाली ऐतिहासिक पहल बताया। समारोह में उपस्थित सभी सदस्यों ने समाज को संगठित, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया। यह आयोजन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत साबित होगा।

