अखबारों में छप चुकी थी ‘श्रद्धांजलि’, मुर्दाघर ले जाते वक्त अचानक जिंदा हुआ शख्स

shreecreates

कन्नूर , 15 जनवरी। केरल के कन्नूर जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग शख्स को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, मुर्दाघर ले जाते समय कुछ ऐसा हुआ कि अस्पताल के कर्मचारी हैरान रह गए। एक कर्मचारी के अनुसार, कुछ देर पहले मृत हो चुका शख्स जिंदा हो गया। शख्स के जिंदा होते ही मौके पर मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। अस्पताल में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। घटना इसलिए भी हैरान करने वाली है क्योंकि एक दिन पहले अखबारों में मौत की खबर भी छप चुकी थी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

मामला कन्नूर जिले के एकेजी मेमोरियल कोऑपरेटिव अस्पताल का बताया जा रहा है। यहां पचप्पोयिका के एक बुजुर्ग पवित्रन को मंगलुरु के हेगड़े अस्पताल में लंबे समय तक गहन देखभाल में रखा गया था, जहां उन्हें सांस संबंधी गंभीर समस्याओं के कारण वेंटिलेटर पर रखा गया था। उनकी हालत में कोई सुधार न होने पर परिवार ने लाइफ सपोर्ट हटाने का फैसला किया।

pop ronak
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

अस्पताल के डॉक्टरों ने वेंटिलेटर हटाने के बाद 67 साल के पवित्रन की पल्स रेट चेक की और फिर उसे डेथ डिक्लेयर कर दिया। इसके बाद परिवार के अनुरोध पर डेड बॉडी को मुर्दाघर के फ्रिज में रखा जा रहा था। पीटीआई के मुताबिक, कुछ रिश्तेदारों का अंतिम दर्शन को आना बाकी था, इसलिए शव को मुर्दाघर में सुरक्षित रखने की तैयारी चल रही थी।

अचानक हुआ चमत्कार
जानकारी के अनुसार, मुर्दाघर के कर्मचारी जब डेड बॉडी को मॉर्चरी ले जा रहे थे, तभी डेड बॉडी में हलचल हुई। लोकल मीडिया को दिए बयान में एक कर्मचारी ने कहा कि पवित्रन के एक हाथ की अंगुली हिल रही थी। जब उन्होंने यह नोटिस किया तो वे चौंक गए और तुरंत मामले की जानकारी डॉक्टरों को दी। ऐसी जानकारी है कि पवित्रन के अंतिम संस्कार की पूरी तैयारी थी, लेकिन अचानक हुए चमत्कार से सभी हैरान हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *