गंगाशहर थाना क्षेत्र में गुनगुन जैन व जुबेर की शादी मचा बवाल
गंगाशहर। जैन ओसवाल समाज की एक लड़की द्वारा मुस्लिम युवक के साथ शादी रचलेने से मामला उतेजित हो गया तथा हिन्दू संगठनों व आरएसएस तथा भाजपा के कार्यकर्ताओं ने लवजिहाद का नाम देकर इस शादी को रोकने की खूब कोशिश की गयी परन्तु सफल नहीं हुए।
गंगाशहर थानाअधिकारी समरवीर सिंह ने बताया की लड़की गुनगुन राखेचा व जुबेर ने पुलिस अधीक्षक के सामने व थाने में हाजिर होकर सुरक्षा की मांग की और कहा की हमने अपनी मर्जी से शादी की है , हमें सुरक्षा प्रदान की जाए। उन्होंने बताया कि उनके पास 9 तारिक का मैरिज सर्टिफिकेट था तथा लीव इन रिलेशनशिप का भी कांटेक्ट पत्र था। उसने अपने बयान में बताया कि मेरा नाम गुनगुन राखेचा है, मेरे मम्मी का नाम शारदा राखेचा है, मेरे पापा का नाम शिव राखेचा है। अभी हम लोग at present गंगा रेजिडेंसी एच पेंतीस ब्लॉक में रहते हैं।
गुनगुन राखेचा ने इंस्टाग्राम पर व ट्वीवीटर पर अपनी पोस्ट डाल कर शादी की बात व फोटो शेयर की है।
Bikaner के गंगाशहर थाना इलाके में एक लडक़ी ने जुबेर नामक युवक से शादी कर ली। शादी के बाद हिन्दु संगठनों व अन्य संगठनों ने इसको #लव_जिहाद का मामला बताया है और इसका विरोध किया है। इसको लेकर लडक़ी गुनगन राखेचा हूं ने आज एक वीडियों जारी कर बताया कि मैने जुबेर से मर्जी से शादी की ।। pic.twitter.com/gI2YGQ6Ncq
— BikaneriMirch (@BikaneriMirch) December 13, 2024
इधर कुछ लोगों ने गुनगुन की पोस्ट पर मोहित सोनी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि हमने बहुत मामले देखे हैं ऐसे रोने धोने वाले एक और देख लेते है। ये रटा रटाया कानून किसी और को सिखाना। ढाई साल से साथ हो तो कोई बढ़िया काम नहीं किया है। इसको मनमर्जी से शादी नहीं धर्म परिवर्तन करना कहते हैं और माइंडवाश करना कहते हैं एक बार केरल वाली स्टोरी देख लो समझ आयेगा लव किसी कहते हैं और जिहाद क्या होता है। माँ बाप ने तो गोशाला सी खोल रखी है 20 साल तुमको पाल पाल कर बड़ा करे और फिर एक दिन तुम उनकी इज्जत उछालो और क़ानून का पाठ पढ़ाओ की तुम मर्जी से कुछ भी कर सकती हो तुम्हें जीने का अधिकार है।