जिला महिला संगठन द्वारा जरूरतमंद लोगों को वितरित की गई सामग्री
बीकानेर , 18 जनवरी। बीकानेर जिला माहेश्वरी महिला संगठन ने सदैव की तरह सेवा कार्य प्रकल्प को जारी रखते हुए नव वर्ष के अंतर्गत सेवा कार्य की प्रथम कड़ी में जरूरतमंद लोगों को आवश्यक वस्तु उपलब्ध करवाती हुई उनकी सेवा की।
माहेश्वरी समाज के मीडिया प्रभारी पवन कुमार राठी ने बताया कि जिला माहेश्वरी महिला संगठन इकाई द्वारा बीछवाल से आगे स्थित जग्गी झोपड़ी में निवास करने वाले जरूरतमंद लोगों को खाने-पीने की जरूरतमंद सामग्री उपलब्ध करवाई गई।
भयंकर सर्दी से राहत प्रदान करने हेतु जरूरतमंद लोगों को स्वेटर , कंबल, जुराब के अलावा बर्तन आदि भी वितरित किए गए। जिला महिला माहेश्वरी संगठन की अध्यक्ष श्रीमती कंचन राठी ने बताया कि इस अवसर पर संगठन सचिव विभा बिहानी, निशा झूमर, रेखा लोहिया, मंजू दमानी ,चंद्रकला कोठारी, सीमा चांडक ,मुक्त! चांडक ,हेमलता ,अनुभ!, उषा ,अंजू लोहिया ,मंजू भैया ,सीता मूंदड़ा ,संतोष चांडक आदि प्रमुख महिला सदस्य उपस्थित थी।