उड़ान-स्पोर्ट्स मीट 2023 में 1400 विद्यार्थियो को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं को मैडल दिए
बीकानेर , 9 दिसम्बर। “कर हर मैदान फतेह’’ की संकल्पित उड़ान के साथ स्वामी आर. एन. ग्लोबल सी. सै. स्कूल में दो दिवसीय स्पोर्ट्स एनुअल मीट 2023 का आयोजन दिनांक 8 व 9 दिसम्बर को हुआ जिसकी थीम ‘उडान’ में विद्यािर्थयो, शिक्षको, अभिभावकों के सपनों और खेल भावना के जोशीले पंखों ने आनंद व उत्साह की ऊंचाईयों को छुआ।
कार्यक्रम के प्रथम दिन विद्यालय के मिडिल, सी. सै. विंग के विद्यार्थियों ने तो द्वितीय दिन प्री प्राइमरी व प्राइमरी विंग के कुल 1400 विद्यार्थियो ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर अपनी खेल प्रतिभा और बुलंद हौसलों का परिचय दिया साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, जैसे- नृत्य, वाद्य यंत्र वादन व सामूहिक गान से उपस्थित अतिथियों व अभिभावकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रथम दिन पुलिस निरीक्षक हाल संचित निरीक्षक, बीकानेर राजेश कुमार सिहाग तथा डी. वाई. एस. पी. निकेत पारीक व दूसरे दिन अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर, एसोसियेट प्रोफेसर ई.सी.बी. डॉ गौरव बिस्सा तथा पी.ओ. स्टेट बैक ऑफ इंडिया अनुराज कुमार सिंह तथा एस.एच.ओ. गंगाशहर बीकानेर परमेश्वर सुथार आदि गणमान्य अतिथियों के साथ विद्यालय के निदेशक पार्थ मिश्रा, प्रधानाचार्य श्रीमती बिन्दू बिश्नोई ने मशाल प्रज्जवलित कर किया। सतरंगी सपनों के प्रतीक रंगीन गुब्बारों को अनंत आकाश में उड़ाकर अतिथियों ने कार्यक्रम का आगाज किया। सभी खिलाड़ियों व कैबिनेट विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई गई और स्काउट गाइड ने मार्च पास्ट व पिरामिड प्रदर्शन करके सब की तालियां बटोरीं।
विभिन्न प्रकार की रेस प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया। रिले रेस, बैक रेस, ऑप्सटेकल रेस, नींबू चम्मच रेस आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियो को अतिथियों ने मेडल प्रदान कर उत्साह वर्धन किया तो नौनिहालों की अम्ब्रेला रेस, बनाना रेस, बैलेंसिग रेस ने सबको जोश और खुशी से सराबोर कर दिया अभिभावकोें की रेस आयोजन का मुख्य आकर्षण रही। विजेता अभिभावकों को भी शाला प्रधानाचार्य बिन्दू बिश्नोई व रामलाल स्वामी द्वारा मेड़ल प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि गौरव बिस्सा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हार-जीत खेल व जीवन का हिस्सा है, कर्म प्रमुख है। हमे हार को शिद्धत से स्वीकार करके आगे बढना चाहिए, एस.एच.ओ. परमेश्वर सुथार ने कहा कि टीम वर्क के साथ जीवन में सहयोग व सामंजस्य को सीखना चाहिए।
प्रधानाचार्य बिन्दु बिश्नोई ने विद्यार्थियो को खेल भावना को मजबूती से विकसित करते हुए आगे बढने की प्रेरणा दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा अतिथियो का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यार्थियों व सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती बंदना छाबडा ने किया। प्री प्राइमरी व प्राइमरी विंग से रितु खत्री, सोनिया ठाकुर, श्वेता शर्मा, मिडिल विंग से प्रीति सिंह राजपूत, सीनियर विंग से हरि वर्मा, स्काउट गाइड युनिट लीडर बल्लभ पुरोहित, श्रीमती सुनिता सेवग तथा खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रशिक्षको की सक्रिय सहभागिता ने आयोजन को सफल बनाया। आयोजन की अंतिम प्रस्तुति राष्ट्रगान थी जिसमें विद्यालय में उपस्थित सभी लोगो ने देशभक्ति के जज्बे और खेल भावना की जुनूनी उड़ान का अनुभव किया।