मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन चुनाव व मेडिकल कॉलेज के अन्य समाचार


मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन चुनाव : डॉ. विजय तुंदवाल अध्यक्ष एवं डॉ. विनोद छिम्पा सचिव निर्वाचित



बीकानेर, 23 अप्रैल। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर मे बुधवार को चिकित्सक शिक्षक संगठन के चुनाव हुए, इस दौरान संगठन के सदस्यों ने सर्व सहमति से डॉ. विजय तुंदवाल अध्यक्ष एवं डॉ. विनोद छिम्पा सचिव निर्वाचित किया. चुनाव प्रक्रिया से पहले पूर्व अध्यक्ष डॉ. बीके गुप्ता एवं सचिव डॉ. विवेक सामोर ने अपने पद से त्याग पत्र सोंप कर नए अध्यक्ष और सचिव के लिए डॉ विजय तुंदवाल और डॉ विनोद छिम्पा का नाम प्रस्तावित किया, जिस पर उपस्थित सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से समर्थन किया। नए अध्यक्ष और सचिव ने सभी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया और एसोसिएशन के लिए नए टार्गेट निर्धारित करने और उन्हें पूरा करने का भरोसा दिलाया।
इसके पश्चात नए अध्यक्ष और सचिव ने प्रधानाचार्य एंव नियंत्रक डॉ गुंजन सोनी से मुलाकात कर उन्हें अपना धन्यवाद दिया और साथ ही उनसे सहयोग की कामना की। इस पर प्राचार्य ने संगठन के नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी.


चुनाव के दौरान ये रहे उपस्थित
डॉ अशोक लूणीया,डॉ अभिषेक बिनानी, डॉ गौरव गुप्ता,डॉ श्री गोपाल गोयल, डॉ मुकेश, डॉ हर फूल विश्नोई, डॉ भागीरथ विश्नोई, डॉ तरूणा स्वामी, डॉ अनीता वर्मा, डॉ मधुसूदन, डॉ दुर्गा शंकर जयपाल, डॉ इन्दर पुरी, डॉ मोहम्मद शकील, डॉ दीपेन्द्र, डॉ ओमप्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे.
=
एसपीएमसी – ई-उपकरण प्रबंधन को लेकर बैठक आयोजित
बीकानेर, 23 अप्रैल। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने बुधवार को ई-उपकरण प्रबंधन को लेकर बैठक आहूत की जिसमें ई-उपकरण्एा नोड़ल ऑफिसर डॉ. मनोज माली, बायोमेडिकल इंजीनियर विक्रम पारीक तथा साइरिक्स हैल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के शैलेन्द्र हर्ष उपस्थित रहे। बैठक के दौरान प्राचार्य सोनी ने कंपनी प्रतिनिधि हर्ष के निर्देश दिए की पेंडिग स्टेटस को आगामी 15 दिवस के भीतर संधारित किया जाए। नोडल अधिकारी डॉ. मनोज ने जानकारी देते हुए बताया कि हैल्थ केयर कंपनी की और से 900 में कुल 840 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। प्राचार्य डॉ. सोनी ने कंपनी प्रतिनिधि द्वारा बजट संबंधित शिकायत के निवारण हेतु बायोमेडिकल इंजीनियर विक्रम से कंपनी और कॉलेज प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित मामला सुलझाने के निर्देश दिए ।
ये होता है ई उपकरण
“ई-उपकरण“ एक वेब आधारित उपकरण है जो स्वास्थ्य संस्थानों को जैव-चिकित्सा उपकरणों की खरीद, आपूर्ति, सूची और शिकायत प्रबंधन में मदद करता है. यह एक प्रणाली है जो उपकरणों के जीवन चक्र को प्रबंधित करने के लिए डिज़ाइन की गई है.
……
पीबीएम अस्पताल – मरीज के शरीर से निकाली 980 पित्ताशय की पथरियां
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत हुआ निःशुल्क ऑपरेशन
बीकानेर, 23 अप्रैल.पीबीएम अस्पताल में एक मरीज के पित्ताशय से डॉ मनोहर दवा और उनकी टीम ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत निःशुल्क जटिल ऑपरेशन कर 900 से अधिक पथरिया सफलतापूर्वक निकली है l यह सर्जरी न केवल तकनीकि रूप से चुनौतीपूर्ण थी बल्कि इसके बाद सामने आई संख्या ने भी सभी को हैरान कर दिया.
रायसिंहपुरा गंगानगर निवासी कमलजीत कौर को बीते कई महीनो से पेट में तेज दर्द, गैस, अपच जैसी समस्याएं हो रही थी l जब मेडिकल जांच की गई तो पता चला कि उसके पित्ताशय में बड़ी संख्या में पथरी मौजूद है l तुरंत सर्जरी का निर्णय लिया गया l ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ मनोहर दवा, डॉ धर्मवीर, डॉ सुन्दर किशोर, डॉ इन्द्रजीत, डॉ आदित्य, डॉ चेतन, डॉ उदेश, एनेस्थीसिया के डॉ कांता भाटी, डॉ कीवी, नर्सिंग स्टाफ ज्योति शामिल थे l डॉ दवा ने बताया कि मरीज की हालत अब स्थिर है और वह तेजी से स्वस्थ हो रहा है l सर्जरी पूरी तरह सफल रही और मरीज को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी l डॉ दवा और उनकी टीम ने पूर्व में भी एक मरीज के पित्ताशय से 3500 पथरियां निकली थी l यह मामला यह दर्शाता है कि समय रहते जांच और सही उपचार से किसी भी जटिल स्थिति से निपटा जा सकता है साथ ही यह स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की आवश्यकता को भी उजागर करता है l