कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” अभियान के तहत बैठक आयोजित

shreecreates

बीकानेर , 5 फ़रवरी । समाज को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी व राजस्थान पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में वार्ड न 45 “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में डॉ सिद्धार्थ अश्वाल नयाशहर थानाधिकारी, विक्रम तिवारी शहर व देहात भाजपा युवा अध्यक्ष , वेदव्यास और जसराज सिंवर ,विनोद चाँवरिया ,प्रकाश जावा,सुखदेव धवल,कैलाश चाँवरिया,उदाराम पंडित ,गौरी शंकर चांवरिया,शिकंदर रील,ओमप्रकाश लोहिया,सनी पण्डित,आकाश लोहिया ने विशेष रूप से भाग लिया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के राजकुमार किराडू ने बताया कि यह अभियान समाज में सकरात्मक बदलाव लाने का एक प्रयास है। युवाओ को जागरूक करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए ।संगठन प्रत्येक वार्ड में नशा मुक्ति के लिए विशेष बैठकें आयोजित करेगा। इन बैठकों में नशे के दुष्प्रभावों पर चर्चा की जाएगी और लोगों को नशा मुक्त जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। किराडू ने कहा की नशा छुड़वाने वालों को प्रोत्साहन मिलेगा। सोसाइटी ने एक अनूठी पहल करते हुए घोषणा की कि जो भी पांच व्यक्तियों को नशा छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करेगे उन्हें प्रोत्साहन के रूप में 5000 रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही पांच व्यक्तियों को नशा छुड़ाने में मदद करने वाले नागरिकों को भी सम्मानित किया जाएगा। नशा छुड़वाने के लिए संस्था निशुल्क दवाई की व्यवस्था करवाएगी ।

pop ronak
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

कार्यक्रम मे डॉ आश्वाल ने कहा, “नशा केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नहीं, बल्कि समाज की जड़ों को कमजोर करता है। हमें इसे जड़ से खत्म करना होगा। विक्रम तिवारी ने इस अभियान मे हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया । वेद व्यास ने सभी उपस्थित जनों को जन जागरूकता और नशा ना करने का सामूहिक संकल्प दिलवाया । कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित लोगों द्वारा नशे के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होकर काम करने के संकल्प के साथ हुआ। अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक, रैलियां, और कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी।

कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी का यह प्रयास न केवल नशे के खिलाफ चेतना जागृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, बल्कि समाज को इस गंभीर समस्या से उबारने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा। कार्यक्रम में किशन किराडू, अमित रील ,दीपक जैदिया,मनीष बारसा,विश्वजीत जावा , प्रदीप चाँवरिया ,ललित व्यास ,राजू लोरा ,राकेश रील ,हिमांशु गुजराती ,सनी चाँवरिया ,रोहन मोदी ,केप्सा , विनोद लोरा ,ललित,लाल चंद चाँवरिया,ऋतिक रील,अनिल लढ़ेड़,संजय बिनावरा,आरिफ रंगरेज ,एमएच चौहान,संजय लोहिया,दुर्गादास लोहिया,नितिन चाँवरिया,हिमांशु गुजराती,संतोष चाँवरिया,राजेश पंडित,गोपाल पंडित,घनश्याम रील,बुद्धराम पण्डित,रूपचंद,गोपाल पण्डित,पवन बरासा,प्रदीप चाँवरिया,हरीश रील ,आनंद रील,रवि रील ,विराट ,अभिषेख पण्डित,भगवाना राम नायक,टीनू जावा , रामरतन,राजू रील कबीर,अन्नू,करण ,सुनील ,गुड्डू, अमन और ध्रुव आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *