पंचायतीराज विभाग में आईटी कैडर के पद सृजित किए जाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन



- पंचायतीराज विभाग में ई-गवर्नेंस संचालित, विभाग में आईटी के पदों का सृजन होना आवश्यक, कार्यकुशलता को मिले बढ़ावा
चूरू, 22 मई। राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ इकाई चूरू ने गुरुवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्वेता कोचर को पंचायती राज विभाग में आईटी संवर्ग के नए पद सृजित कराने के लिए ज्ञापन सौंपा। आईटी संवर्ग के कर्मचारियों ने संगठन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमन खीचड़ के नेतृत्व में मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन देकर पद सृजन करवाने के लिए विभाग स्तर से कार्यवाही करने के लिए निवेदन किया। इसी क्रम में सभी ब्लाॅक मुख्यालयों पर ब्लाॅक अध्यक्ष के नेतृत्व में विकास अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपे गए हैं।
संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक सरोवा ने बताया कि पंचायतीराज विभाग में आईटी संवर्ग के पदों का सृजन हो जाने से कार्यकुशलता को बढ़ावा मिलेगा और आमजन को त्वरित सेवाओं का भी लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि आमजन को ग्राम पंचायत स्तर तक त्वरित सेवा प्रदायगी हेतु ऑनलाईन एवं तकनीकी कार्यों को पूर्ण करने के लिए आईटी संवर्ग के प्रोग्रामर, सहायक प्रोग्रामर, सूचना सहायकों के पदों की महत्ती आवश्यकता है। वर्तमान में जिला स्तर पर जिला परिषदों एवं पंचायत समिति स्तर पर पंचायतीराज विभाग में आईटी संवर्ग के पद सृजित नहीं है, जबकि इन कार्यालयों में ई-गवर्नेन्स अन्तर्गत कई पोर्टल संचालित हैं। आईटी दक्ष कार्मिक के पद स्वीकृत नहीं होने से आमजन को सरकार की मंशानुसार इन पोर्टल्स का लाभ मिलने में देरी होती है। भारत सरकार एवं राज्य सरकार से विभाग के लिए दिन-प्रतिदिन सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार से संबंधित नए— नए प्रोजेक्ट, वेब पोर्टल, एप्लीकेशन्स पर कार्य करने के निर्देश प्राप्त होते हैं। इसलिए विभागीय प्रोजेक्ट, वेब पोर्टल, एप्लीकेशन्स को सफलतापूर्वक लागू करवाये जाने, सुचारू संचालन एवं प्रभावी माॅनिटरिंग हेतु विभाग में मुख्यालय, जिला परिषद, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत पर आईटी के नए पदों का सृजन होना अति-आवश्यक है।
जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद प्रजापत ने बताया कि जिला परिषद कार्यालय में एनालिस्ट कम प्रोग्रामर (एसीपी) का 1, प्रोग्रामर के 2, सहायक प्रोग्रामर के 4 एवं सूचना सहायक के 6 पद, जिले की प्रत्येक पंचायत समिति के लिए प्रोग्रामर का 1 पद, सहायक प्रोग्रामर के 2 एवं सूचना सहायक के 3 पद तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए सहायक प्रोग्रामर व सूचना सहायक के 1-1 पद सृजन की आवश्यकता है, जिससे कि आमजन को सभी ऑनलाईन सेवाओं का लाभ समय पर मिल सके।
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष गोविन्द राहड़, सुनिल बुडानिया, निर्मल कुमार, पवन कुमार, कृष्ण कुमार, भागीरथ प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
——–



