बीकानेर में पारा 43 डिग्री पार, तेज अंधड़ की चेतावनी,शाम को बादलों ने दी राहत, मई में 45 डिग्री तक जा सकता है तापमान


बीकानेर, 26 अप्रैल। राजस्थान के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। बीकानेर में सुबह पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, हालांकि शाम को बादलों की आवाजाही से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। हनुमानगढ़ में आंधी के चलते मौसम खराब हो गया।



मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिन में अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस रहा। विभाग ने 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और हल्की बारिश की संभावना जताई है। लोगों को आंधी-तूफान के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।


बीकानेर संभाग के चारों जिलों – बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू और श्रीगंगानगर में आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने की आशंका है। पश्चिमी विक्षोभ से कुछ दिन राहत मिल सकती है, लेकिन मई के पहले सप्ताह के बाद तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है।