शिविर में बच्चों ने उठाया घुड़सवारी का लुफ्त व चित्र बनाकर दिया योग जागरूकता का संदेश
बीकानेर, 20 जून। युवा भारत पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन अवकाश में बाबा रामदेव पार्क में 12 मई से अनवरत चल रहे निःशुल्क योग एवं खेलकूद संस्कार शिविर के तहत आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से (21जून) पूर्व आज के योग सत्र में योग पर (ड्राइंग) चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
शिविर में छोटे-छोटे बच्चों से लेकर के युवाओं ने योग के विषय पर अपने हाथों से चित्र (ड्राइंग) बनाकर के आमजन को योग के लिए जागरूकता का संदेश दिया। शिविर में सभी छोटे-छोटे बच्चों व युवाओं के लिए निःशुल्क घुड़सवारी का भी आयोजन किया गया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों व युवाओं ने आनंदित होकर घुड़सवारी का लुत्फ उठाया।
शिविर के संचालक व प्रशिक्षक नंदकिशोर गहलोत ने घुड़सवारी पर योगासन का प्रदर्शन किया और उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बाबा रामदेव पार्क में प्रातः6:00 बजे से योगाभ्यास शुरू होगा। जिसके तहत बच्चों व युवाओं को विभिन्न प्रकार के आसनों व प्राणायाम का अभ्यास का प्रोटोकॉल करवाया जाएगा।