एमजीएसयू : बीए पार्ट प्रथम सेमेस्टर परीक्षाएं 29 जनवरी से

shreecreates

बीकानेर , 16 जनवरी। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय ‌बीकानेर द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसरण में पहली‌ बार‌ स्नातक स्तर‌‌ पर सेमेस्टर अनुसार परीक्षा आयोजित ‌करवा रहा है जिसकी‌ समय-सारणी माननीय कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित एवं कुलसचिव अरूण प्रकाश शर्मा ने‌ ऑनलाइन माध्यम से जारी की।‌

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

यूनिवर्सिटी मीडिया प्रभारी डॉ मेघना शर्मा ने‌ बताया कि कुलपति आचार्य दीक्षित की पहल‌ पर स्नातक सेमेस्टर प्रथम की परीक्षाएं बहुवैकल्पिक आधार पर आयोजित करवाई जाएगी।

pop ronak

परीक्षा नियंत्रक प्रो राजाराम चोयल के अनुसार स्नातक पार्ट प्रथम के सेमेस्टर प्रथम की‌ परीक्षाएं 29 जनवरी, 2024 से प्रारंभ हो‌‌ रही‌ है जिसकी समय-सारणी विश्वविद्यालय वेबसाइट पर‌ उपलब्ध है।‌
ज्ञातव्य हो कि प्रायोगिक परीक्षाएं वर्तमान में चल‌‌ रही‌ हैं ‌जो‌ ‍27 जनवरी तक पूरी होगी।‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *