न्यूनतम पारा 4.7 डिग्री-रात का पारा धड़ाम…सीजन की सबसे सर्द रात

shreecreates

जैसलमेर , 14 जनवरी। सीमांत जैसलमेर शीतलहर की जकड़ में आ गया है। रक्त जमाने वाली सर्द हवाओं के चलते बीती रात पारा गिरकर 4.7 डिग्री के अब तक के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया और इस तरह से सोम व मंगलवार की दरम्यानी रात मौजूदा सर्दी के मौसम की सबसे ठंडी रात रही। मंगलवार सुबह भी आसमान में घना कोहरा छाया हुआ था और दृश्यता 10 से 15 फीट तक रही लेकिन बाद में 10 बजे के आसपास कोहरा छंटने लगा और सूरज की किरणों ने जैसाण धरा को छूना शुरू कर दिया। इससे शीतलहर के चलते सहमे हुए लोगों को बहुत राहत मिली। दिन भर अच्छी धूप खिलने के बावजूद सर्द हवाओं ने लोगों को सताया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया जो सोमवार को दिन भर सूरज के बादलों की ओट में छिपे रहने की वजह से महज 13.8 डिग्री ही रहा था। वहीं रात के तापमान में करीब 2 डिग्री की गिरावट आने से दो-तीन रजाइयों व कम्बलों में दुबक कर भी लोगों को पूरे तौर पर गर्माहट नहीं मिल सकी। सुबह और शाम को लोगों ने जगह-जगह अलाव ताप कर सर्दी की जकडऩ से बाहर निकलन का प्रयत्न किया। ग्रामीण इलाकों में पेड़-पौधों की पत्तियों पर अलसुबह ओस की बूंदें चमकती दिखाई दी।

pop ronak
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

सैलानियों को भी सर्दी ने सताया
जैसलमेर में कड़ाके की सर्दी के कारण स्थानीय शहरी व ग्रामीण जन के साथ स्वर्णनगरी भ्रमण पर आए हुए सैलानी भी खूब परेशान नजर आए। उन्होंने मोटे ऊनी कपड़े पहन कर और गरमा-गरम खान-पान के जरिए सर्दी से उबरने का प्रयास किया। हालांकि कई सैलानी जिन्हें जैसलमेर की सर्दी के बारे में जानकारी नहीं है, वे सामान्य कपड़ों में नजर आते हैं और ठिठुरते दिखाई दे रहे हैं। सर्दी का असर बढऩे से आगामी दिनों में भी मौसम का टॉर्चर जारी रहने वाला है। हालांकि इस बीच अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि अधिकतम तापमान बढऩे से न्यूनतम तापमान में भी कमी आएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *