बीकानेर के मिश्रित 7 समाचार
गणतंत्र दिवस पर दिव्यांग खिलाड़ियों का सम्मान
बीकानेर, 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस पर शुक्रवार को सहकार भवन में आयोजित समारोह में अतिरिक्त रजिस्ट्रार (बीकानेर खंड) भूपेन्द्र सिंह ज्याणी ंने एस.एम.एस. दिव्यांग सेवा संस्थान के पैरा स्पोर्टस में हिस्सा लेने वाले, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में गोल्ड, सिल्वर व कांस्य पदक हासिल करने वाले दिव्यांग खिलाड़ियों का प्रशस्ति पत्र से सम्मान किया तथा 21000 रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की । सम्मानित होने वाले दिव्यांग खिलाड़ियों में दुर्गा, रविन्द्र गोदारा, पदम सांखला,कंचन बन, अरुण राजपुरोहित,शोभा पंचारिया, गुंजन सोलंकी व राम प्रताप आचार्य शामिल थे। संस्थान अध्यक्ष मंजू जैन ने बताया कि समारोह में सहकारिता विभाग के क्षेत्रिय अंकेक्षण अधिकारी, राजेश टाक, उप रजिस्ट्रार मोहम्मद फारुख, विशेष लेखा परीक्षक गोपाल कड़ेला, सहायक रजिस्ट्रार श्रीमती गायत्री शर्मा, वरिष्ठ सहायक गजानंद शर्मा, कोच नरेन्द्र उपाध्याय, संस्था सदस्य अशोक ने दिव्यांग खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।
——————-
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय- मुक्ता प्रसाद वाल्मीकि बस्ती में ध्वजारोहण व पारितोषिक वितरण
बीकानेर, 27 जनवरी। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालच, मुक्ता प्रसाद वाल्मीकि बस्ती, विश्वकर्मा गेट के बाहर में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व पारितोषिक वितरण के साथ आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व महा प्रबंधक आर.के. सोनी ने कहा कि संविधानिक मूल्यों का सम्मान करें तथा अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों का सही पालन करें। शाला प्रधान श्रीमती संतोष गखड़ ने शाला का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अधिकाधिक संख्या में बालिकाओं को नियमित स्कूल भेजने की अपील की। इस अवसर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार सोनी, बी.एल.ओ. श्रीकांत जावा, शम्भू वाल्मीकि ने वाल्मीकि सामुदायिक भवन में 5 फरवरी से शाम को शुरू होने वाले निःशुल्क कोचिंग में अधिकाधिक भागीदारी की अपील की।
—————
एल.के.एस.आई कन्या स्कूल में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान
बीकानेर, 27 जनवरी। ओसवाल कोठारी मोहल्ले में बेगानी पिरोल में स्थित 116 वर्ष प्राचीन एल.के.एस.आई. जैन पाठशाला सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में गणतंत्र दिवस पर शुक्रवार को ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम व पारितोषिक वितरण समारोह भामाशाह व उद्योगपति बसंत नवलखा के आतिथ्य में हुआ। मुख्य अतिथि नवलखा ने सभी स्कूल स्टाफ और सांस्कृतिक, शिक्षा व शिक्षणेत्तर गतिविधियों में अव्वल छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। शाला प्रबंध समिति की सचिव ऋतु कोठारी, उपाध्यक्ष ज्ञानचंद सेठिया, सी.ई.ओ. डॉ.सुरेन्द्र महात्मा व प्रधानाध्यापिका श्रीमती सेन ने अतिथियों का स्वागत किया तथा संस्थान की गतिविधियों से अवगत करवाया।
————-
सेवा सदन में बच्चों का समता संस्कार शिविर 28 को
बीकानेर, 27 जनवरी। श्री साधुमार्गी जैन संघ त्रिवेणी (बीकानेर, गंगाशहर व भीनासर) के संयुक्त तत्वावधान में 28 जनवरी को छबीली घाटी के सेवा सदन में एक दिवसीय समता संस्कार शिविर मुनि व साध्वीवृंद के सान्निध्य में आयोजित किया जाएगा।
आयोजन से जुड़े नवीन कोठारी ने बताया कि दोपहर डेढ़ बजे से शाम चार बजे तक आयोजित होने वाले शिविर में 9 से 25 वर्ष तक के बालक-बालिका, किशोर-किशोरिया, युवक-युवतियां हिस्सा लेंगे। शिविर में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों का पंजीयन अनिवार्य होगा तथा पांच प्रतिभागियों को लक्की ड्रा से इनाम दिया जाएगा।
————-
कमलनाथ जी के मंदिर में शांति स्नात्र पूजा 28 को
बीकानेर, 27 जनवरी। श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास की ओर से जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ से सम्बद्ध ज्ञान वाटिका के बच्चें रविवारीय जिनालय दर्शन, पूजन वंदन कार्यक्रम के तहत 28 जनवरी को सुबह आठ बजे कोचरों के चौक के भगवान विमलानाथजी के मंदिर में स्नात्र पूजा करेंगे। श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष निर्मल धारीवाल ने बताया कि ज्ञान वाटिका की प्रभारी सुनीता नाहटा, ज्ञानजी सेठिया व पवनजी खजांची के नेतृत्व जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों का जन्म कल्याणक के साथ शांति स्नात्र पूजन किया जाएगा।
—————-
नेमीनाथ गार्डन में तिरंगा फहराया
रानीबाजार , 27 जनवरी। मोहल्ला विकास समिति रानी बाजार बीकानेर द्वारा 75 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर नेमीनाथ गार्डन में तिरंगा फहराया गया । होटल मरुधर पैलेस में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अंशु गुप्ता, सेजल, शौर्य, अक्षय बंसल, कृष्णा, अनन्या, मैत्री ने कविता व देशभक्ति गीतों पर डांस का प्रदर्शन किया । समिति सचिव आरके शर्मा ने बताया किकार्यक्रम के दौरान रामलला के झांकी पात्र हिमांशु पांडे और कार सेवक भवानी सिंह बीका व सौम्या शर्मा का अभिनंदन भी किया गया ।
——————-
डॉ.गुप्ता द्वारा शिक्षा दान सराहनीय – नितेश स्वामी|
बीकानेर, 27 जनवरी | पवन पुरी साउथ स्थित आर. एल. जी. बालिका सशक्तिकरण संस्थान मे रोट्रैक्ट क्लब द्वारा गणतंत्र दिवस पर शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया | संस्थान अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा हम सब जानते किसी भी समाज और राष्ट्र की अक्षुण संपदा उस समाज और राष्ट्र की युवा पीढ़ी होती है इसलिए युवा पीढ़ी का शिक्षित होना आवश्यक है| रोट्रैक्ट क्लब के सचिव नितेश स्वामी ने बच्चों को समझाया की जीवन में कई चुनौतियां आएंगी पर डरे नहीं डटकर सामना करें और अपना लक्ष्य हासिल करें, साथ ही शिक्षा के लिए इच्छुक जरूरतमंद बच्चों का क्लब द्वारा आगे भी सहयोग देने का आश्वासन दिया|
इस अवसर पर राम पारीक, काव्या, गीतांशी, चारवी, भूमिका, भव्य, देविक,खुशी, विनायक, कृतिका,उर्मिला हाफिज,युक्ता,अरफा,गर्वितआदि बच्चों द्वारा नृत्य,गायन व कविता की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई| क्लब सदस्य देवेंद्र द्वारा गणतंत्र दिवस का महत्व बच्चों को समझाया | रोट्रैक्ट क्लब द्वारा सभी बच्चों को स्टेशनरी किट,टिफिन, बोतल, पेंसिल बॉक्स दिए गए और पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया| कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब अध्यक्ष मेहुल पुरोहित, गौरव चौधरी, भानु जिंदल, लविश,नीति शर्मा, उर्मिला आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही|