विधायक की काटी जेब, विधायक ने ही पकड़ा चोर, जानें क्या है पूरा मामला ?

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri
  • चोरों के हौंसले इस कदर बढ़ गए है वे अब आम आदमी तो क्या अब विधायक की जेब साफ करने से भी नहीं हिचक रहे है।

चित्तौड़गढ़, 18 सितम्बर । राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में मंगलवार को गणपति विसर्जन के दौरान चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां चोर ने विधायक की जेब को निशाना बनाया और चोरी करने का प्रयास किया लेकिन विधायक की सतर्कता से चोर को पकड़ लिया गया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

चित्तौड़गढ़ से विधायक चन्द्रभान आक्या मंगलवार देर रात गणेश विसर्जन समारोह में हिस्सा लेने गए थे। इस दौरान एक चोर विधायक के साथ-साथ चलने लगा। जैसे ही उसे मौका मिला, उसने तुरंत विधायक की जेब से पैसे निकाल लिए।

pop ronak

लेकिन विधायक की जेब से जैसे ही पैसे निकाले, उन्हें इसका अहसास हो गया और तुरंत की चोर का हाथ पकड़ लिया। इस घटना का पूरा वीडियो कैमरे में भी कैद हो गया है। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि चोर भीलवाड़ा के आसपास का है। इसके अलावा उसके ही गैंग के अन्य सदस्य भी वहां एक्टिव थे। भीड़ का फायदा उठाकर वहां चोरियां करने पहुंचे।

गणपति बप्पा मोरिया… अगले बरस तू फिर से आना

गणपति बप्पा मोरिया… अगले बरस तू फिर से आना… के जयकारों के बीच शहर समेत जिलेभर में श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा को विदाई दी। शहर में शाम को नयनाभिराम झांकियों के कारवां को निहारने शहरभर के लोगों ने रतजगा किया। मंगलवार को अनंत चतुर्दशी पर सुबह से देर रात तक बप्पा को विदा करने डीजे की धुन पर नाचते गाते युवक-युवतियां व बच्चे गणपति के जयकारे लगा रहे थे।

शोभायात्रा के साथ गंभीरी तट पर पहुंची गणपति की प्रतिमाओं का विधि विधान से पूजन के बाद उनका विसर्जन किया गया। इस दौरान बस स्टैंड चौराह से गोल प्याऊ तक लोगों की भीड़ के चलते मेले जैसा माहौल बना रहा। विसर्जन के साथ ही गणपति महोत्सव सपन्न हो गया। देर रात तक प्रतिमा विसर्जन चलता रहा।

गली-गली में रही धूम

गणेश चतुर्थी के साथ शहर के गली-मोहल्लों में गणपति महोत्सवों की धूम चल रही थी। घर-घर गणेश प्रतिमाएं स्थापित करके महोत्सव मनाया जा रहा था। अनंत चतुर्दशी पर पर सुबह से ही छोटी-बड़ी प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए गंभीरी व बेड़च नदी तट पर लाने का क्रम शुरू हो गया। कोई सिर पर तो कोई गणपति को वाहन में लेकर पहुंचे। सुबह से ही गंभीरी नदी तट पर भीड़भाड़ रही।

पचास हजार को बांटा प्रसाद

चित्तौड़गढ़ महोत्सव समिति की ओर से गणपति विसर्जन के दौरान करीब 50 हजार लोगों के लिए सब्जी-पूड़ी का प्रसाद बांटा गया। संस्थापक सुनील ढीलीवाल ने बताया कि शहर के भामाशाहों के सहयोग से इस प्रसाद का निर्माण कर श्रद्धालुओं में वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *