गीता श्लोक स्मरण परीक्षा में नोखा के 1400 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया भाग



बीकानेर, 04 दिसंबर। परम पूज्य ब्रह्मलीन स्वामी श्री संवित् सोमगिरिजी महाराज की प्रेरणा, आशीर्वाद एवं अनुकम्पा से श्रीलालेश्वर महादेव मन्दिर, शिवमठ, शिवबाड़ी, बीकानेर के अधिष्ठाता स्वामी श्रीविमर्शानन्द गिरि जी महाराज के सानिध्य में तथा गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति शाखा के संयुक्त तत्वाधान में नोखा में गीता श्लोक स्मरण परीक्षा का समापन हो गया।




इस परीक्षा में 10 से विद्यालयों के 1400 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। पाठ्यक्रम में कक्षा 4 से 6 तक के विद्याथियों को श्लोकों को अर्थ सहित कण्ठस्थ करके सुनाना था तथा कक्षा 7 से 12 तक के विद्याथियों को श्लोकों को अर्थ सहित कण्ठस्थ करके लिखना निर्धारित किया गया था। निर्धारित श्लोकों का विद्यार्थियों ने सस्वर उच्चारण किया, जिससे विद्यालय परिसर श्लोकों से गूंज उठा। विद्यार्थियों को प्रत्येक श्लोक का अर्थ-सहित सही सुनाने पर 05 रुपये प्रदान किए गएं।


इस अवसर पर पूज्यश्री स्वामी जी महाराज ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि गीता विद्यार्थी जीवन हेतु अत्यंत उपयोगी है तथा प्रत्येक विद्यार्थी गीता के श्लोकों को कंठस्थ करके एकाग्रचित तथा तन्मय होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर बैंगलुरु से पधारे स्वामी सुधीरानंदगिरि जी महाराज का भी आशीर्वाद विद्याथियों को प्राप्त हुआ।
विजेन्द्र सिंह भाटी के अनुसार गीता श्लोक स्मरण प्रतियोगिता के सफल आयोजन मानव प्रन्यास के राजकुमार कौशिक, हरीशचंद्र शर्मा, घनश्याम स्वामी, रमेश जोशी, श्यामसुंदर तिवारी, रमेश आचार्य, हरिओम पूंज, रमेश शर्मा, पवन चाण्डक, नंदू सिंह शेखावत, वी.के. व्यास, अनिल गौड़, विजय सिंह राठौड़, कन्हैयालाल पंवार, मोहित बिस्सा, गायत्री प्रसाद शर्मा, यज्ञ प्रसाद शर्मा, प्रवीण शर्मा, निशांत शर्मा, मोहित अग्रवाल, शशि गुप्ता, सुशीला व्यास, ईला पारीक तथा गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति के संरक्षक इंदरचंद मोदी सहित सभी कार्यकताओं का सहयोग रहा।