नथानिया कांजी हाउस गौशाला में 15 से अधिक गौवंश की मौत

shreecreates
  • चारा-पानी नहीं देने का आरोप, नगर निगम ने दिया फर्म को नोटिस

बीकानेर, 6 अप्रैल। नगर निगम की शरह नथानिया कांजी हाउस गौशाला में लापरवाही के कारण गौवंश की मौतें होने का आरोप लगा है। मौके पर पहुंचे नगर विधायक जेठानंद व्यास ने हालात देखकर नाराजगी जताई। उसके बाद निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और गौशाला संचालन फर्म को नोटिस दिया है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

पूगल रोड पर बजरंग धोरे से पहले शरह नथानिया में नगर निगम की कांजी हाउस गौशाला है जहां 2000 से ज्यादा गौवंश पशु हैं। गौशाला में लापरवाही के कारण गौवंश की मौत होने की जानकारी मिलने पर शहर विधायक जेठानंद व्यास शनिवार को सुबह करीब सात बजे ही वहां पहुंच गए।

pop ronak

गौशाला में 15 से ज्यादा गौवंश मरे पड़े थे। गौवंश के लिए पीने का पानी और चारा भी नहीं था। गौवंश भूखे लग रहे थे। मौके पर मौजूद संचालन फर्म के कार्मिक गौवंश के संबंध में कोई रिकॉर्ड भी नहीं दिखा पाए। हालात देखकर नाराज हुए विधायक ने नगर निगम कमिश्नर को फोन कर बात की। उसके बाद उपायुक्त यशपाल आहूजा मौके पर पहुंचे।

मौके पर गौशाला संचालन में लापरवाही पाए जाने पर फर्म संचालक पुरुषोत्तम सोलंकी को नोटिस दिया गया है। इसके अलावा गौशाला में कमियों को दूर करने और वहां मॉनिटरिंग के लिए निगम स्टॉफ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। गौरतलब है कि कांजी हाउस गौशाला संचालन के लिए नगर निगम की ओर से 9 जून, 23 को दो साल के लिए नंद गौसेवा समिति को ठेका दिया गया था। इसका कार्यकाल 8 जून, 25 को पूरा हो जाएगा।

गौशाला में मिली ये खामियां

गौशाला में क्षमता से अधिक गौवंश थे। क्षमता करीब 1700 गौवंश तक है, लेकिन वहां 2000 से ज्यादा रखे गए हैं। गौवंश के लिए पर्याप्त चारा-पानी नहीं था। साफ-सफाई भी नहीं मिली। गौवंश की मौत क्यों हुई, इसका स्पष्ट जवाब नहीं था।

ये होंगे गौशाला में सुधार के काम

गौवंश को क्षमता के मुताबिक रखने के लिए अलग बाड़े बनाए जाएंगे।
सीसीटीवी लगाकर मॉनिटरिंग की जाएगी। पशु चिकित्सक हायर किया जाएगा जो गौवंश की देखभाल कर सके। गौशाला में दो जमादार और एक सफाईकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा एक्सईएन सिविल और इलेक्ट्रिक को मॉनिटरिंग के लिए कहा गया है।

स्व. श्रीमती भंवरी देवी नाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *