ईसीबी में समापन हुआ खेलों का महाकुंभ में 500 से ज्यादा खिलाडियों ने लिया हिस्सा

  • ईसीबी के कंप्यूटर साइंस विभाग विद्यार्थियों ने 56 स्वर्ण पदक जीत हासिल की इंस्टिट्यूट स्पोर्ट्स ट्राफी
  • छात्रों और स्टाफ को 390 से अधिक स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक वितरित किये गए
  • खेल टीमवर्क और समस्या समाधान कौशल सिखाते हैं: केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा

बीकानेर , 22 दिसम्बर। खेल प्रतियोगिताओं में भागीदारी से अनुशासन और टीम में वर्क करने की प्रतिभा का विकास होता है। छात्र-छात्राओं की खेल में प्रतिभागिता उन्हें शारीरिक और मानसिक स्वस्थता प्रदान कर सकती है”। ये विचार बतौर मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार में केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर (ईसीबी) में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स इवेंट ‘आह्वान’ के समापन कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने पढाई के साथ साथ एक्स्ट्रा करीकुलर गतिविधियों को जीवन के विकास में महत्वपूर्ण पहलु बताया। उन्होंने सभी पदक विजेताओं को पदक पहनाकर सम्मानित किया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

बतौर विशेष अथिति बीकानेर तकनीकी विश्विद्यालय के डीन अकदमिल डॉ. यदुनाथ सिंह ने भी शिरकत की. प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश जाखड ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा व सकारात्मकता का विकास होता है । उन्होंने कहा कि खेलों में रुचि, हमें जीवन में कठिन परिस्थितियों का सामना करने और शरीर और मस्तिष्क को तनाव रहित बनाने में मदद करती है ।

pop ronak

कंप्यूटर साइंस विभाग ने जीती इंस्टिट्यूट स्पोर्ट्स ट्राफी

CHHAJER GRAPHIS

कार्यक्रम संयोजक डॉ. नवीन शर्मा ने बताया कि ईसीबी के कंप्यूटर साइंस विभाग के खिलाडियों ने विभिन्न खेलों में 56 स्वर्ण पदक जीत इंस्टिट्यूट स्पोर्ट्स ट्राफी पर कब्ज़ा जमाया । वहीँ सिविल विभाग ने दुसरे सबसे अधिक स्वर्ण पदक जीते । तीन दिवसीय आह्वान में कुल 390 से अधिक स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक वितरित किये गए । 22 से अधिक खेलों के इस आयोजन में ईसीबी के कुल प्रतिभागी 500 से अधिक रहे ।

इन्होने जीता स्वर्ण पदक

200 मीटर दौड़ में अरबाज पठान ने, 100 मीटर दौड़ और लॉन्ग जम्प में सूर्यवीर सिंह चौहान ने, शॉटपुट में ऋषिराज सिंह ने, शतरंज में विकास ठाकुर, टेबल टेनिस में कुसुम ने स्वर्ण पदक हासिल किया l

सिविल और आईटी टीम ने स्टाफ प्रतियोगिता के परिणाम के तहत क्रिकेट में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी विभाग ने बेडमिन्टन में बीसीए की टीम ने, कैरम में सिविल की टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किये l कबड्डी में स्वर्ण पदक— बीबीए टीम ने बास्केटबॉल में स्वर्ण पदक प्राप्त किये।

डॉ. युनुस शेख और डॉ. राकेश पूनिया ने बताया कि ने बताया कि महिला बैडमिंटन डबल में डॉ. गरिमा प्रजापत और सुमन स्वामी ने, शतरंज में अमोल गोस्वामी, टेबल टेनिस में नटवर पारीक ने, 100 मीटर दौड़ में धर्माराम ने, 100 मीटर दौड़ में सुमन स्वामी ने स्वर्ण पदक पदक हासिल किये l कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ. गरिमा प्रजापत, व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. इंदु भूरिया ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *