बीकानेर मंडल के अधिकांश स्टेशन का स्वरूप बदला, क्रासिंग समस्या पर समझौता हुआ
- बजट में राजस्थान रेलवे को 9 हजार 960करोड़ रुपए का प्रवाधान
बीकानेर , 04 फ़रवरी। रेलवे इस बार राजस्थान में नौ हजार 960 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इस राशि से कई नई रेल गाड़ियां शुरू होगी तो कहीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी। ये जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्रकारों के साथ हुई ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। हालांकि इस राशि से कहां क्या होगा? इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।
रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हो चुका
रेल मंत्री वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार सबका साथ सबका विकास के आधार पर ही रेलवे भी काम कर रहा है। हर वर्ग को लाभ देने के साथ समस्याओं के निराकरण के मुद्दे पर भी काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार राजस्थान को नौ हजार नौ सौ साठ करोड़ रुपए का बजट दिया गया है।
बीकानेर के मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि बीकानेर मंडल के अधिकांश रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हो चुका है। लालगढ़, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, गोगामेड़ी, मंडी डबवाली, हिसार और भिवानी रेलवे स्टेशन को नया रूप दिया जा चुका है। वहीं अब तक रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर , महेंद्रगढ़ में काम की गति कुछ धीमी रही। यहां भी जल्द ही स्टेशन का नया स्वरूप देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि बीकानेर रेलवे स्टेशन पर भी काम शुरू हो गया है। हनुमानगढ़ में वाशिंग लाइन भी पूरी हो गई है।
रेलवे फाटक पर हो चुका समझौता
मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि बीकानेर की रेलवे क्रासिंग समस्या का निराकरण करने के लिए समझौता हो चुका है। रेलवे ने अपन तरफ से वर्ष 2022 में ही काम पूरा कर दिया था लेकिन राज्य सरकार की ओर से आगे का काम होना है। अभी केन्द्र व राज्य में दोनों जगह पर भाजपा की ही सरकार अतः राजनेता सक्रीय रहे तो यह समस्या भी सुलझ जायेगी।