मां और 3 बच्चों की मौत- 4 लाशों की हालत देख कांप गया हर किसी का कलेजा



सरदारशहर , 18 मई। राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। शनिवार देर रात एक व्यक्ति को जब अपने घर में पत्नी और बच्चों के ना मिलने की चिंता हुई, तो उसने उन्हें ढूंढ़ना शुरू किया। लेकिन जो दृश्य उसे घर के पास खेत में बने तालाब और टैंक में देखने को मिला, उसने उसकी जिंदगी को हमेशा के लिए बदल दिया।




चूरू जिले की सरदारशहर तहसील के बन्धनाऊ गांव में शनिवार रात पारिवारिक कलह के चलते चार जिंदगियां समाप्त हो गई. महिला और उसके तीन बच्चों के शव खेत पर बनी डिग्गी में तैरते मिले. मां, दो बेटियों व एक बेटे की मौत डूबने से हुई है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. इस मामले में पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लिया है.थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि बंधनाउ के चेतनराम पोटलिया के पुत्र सुभाष की पत्नी जेठी (26) व तीन बच्चों के शव डिग्गी में मिले. डूबने से चारों की मौत हो गई है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के पीहर पक्ष के लोगों की मौजूदगी में चारों शव पानी की डिग्गी से निकलवाए.
सरदारशहर के बंधनाऊ दिखनादा गांव की घटना
घटना सरदारशहर के बंधनाऊ दिखनादा गांव की है, जहां रहने वाले सुभाष जाट की पत्नी जेठी (25), बेटी इशिका (5), आरुषि (3) और बेटे संजय (2.5) के शव मिले। खेत में बने छोटे तालाब में जेठी और इशिका के शव पड़े थे, जबकि नजदीकी टैंक में आरुषि और संजय की लाशें बरामद की गईं।


7 साल पहले सुभाष से हुई थी जेठी की शादी
पुलिस को घटना की जानकारी मिलने के बाद सरदारशहर थाने के एएसआई प्रदीप मीणा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकलवाकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से जांच कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि जेठी की शादी करीब 7 साल पहले सुभाष से हुई थी और उसका पीहर भादासर उत्तरादा गांव में है।पुलिस अब परिजनों की रिपोर्ट पर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखे चारों शवों का पोस्टमार्टम कराएगी और आगे की कार्रवाई करेगी.