दो बच्चों के साथ मां की मौत शवों को पुलिस ने अस्पताल भेजा



बीकानेर , 16 मई। बीकानेर के लूणकरणसर में आज सुबह मां सहित दो बच्चों के शव डिग्गी में मिले। तीनों की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। तीनों के शवों को कब्जे में लेकर हॉस्पिटल भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंपे जाएंगे। हादसा धीरेरां गांव की रोही में एक खेत में बनी डिग्गी का है।




पुलिस ने बताया- डिग्गी में शव तैरने की सूचना मिली थी। इस पर मौके पर पहुंचे और शवों को बाहर निकाला गया। मृतकों में राधा देवी (32), उसका 5 साल का बेटा लोकेश और दो साल की बेटी आरजू हैं। डिग्गी 15-20 फीट गहरी है। मरने वालों का घर डिग्गी के पास ही है। मामले में मृतका के भाई ने पुलिस में शिकायत दी है।


भाई बोला- बच्चों को बचाते बहन डूबी
मामले में मृतका के भाई नत्थुराम जाट ने पुलिस में दी शिकायत में बताया- उनकी बहन की शादी 12 साल पहले बजरंगलाल जाट के साथ हुई थी। उसके तीन बच्चे थे, जिनमें से दो की मौत हो गई। 15 मई की दोपहर के बाद बहन और दो बच्चे घर पर नहीं मिली। सूचना पर मैं ढाणी पहुंचा और मेरे बहनोई व अन्य रिश्तेदारी के साथ उनकी तलाश की।
आज तड़के 3 बजे बहन के ससुराल के पास ही खेत में बनी डिग्गी में तीनों के शव मिले। इसकी पुलिस को सूचना दी। मृतका के भाई ने शिकायत में शक जताया कि- भांजा-भांजी खेलते हुए पानी की डिग्गी में गिर गए होंगे। उन्हें बचाने के लिए बहन पानी में उतरी और तीनों डूब गए।