श्रीमती सी एम मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट ने किया डॉ. सुरेंद्र वर्मा का अधीक्षक बनने पर स्वागत अभिनंदन

बीकानेर , 7 फ़रवरी। श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं ज्यूपिटर मल्टी कंस्ट्रक्शन के प्रबंधक शैलेंद्र यादव ने डॉ. सुरेंद्र वर्मा का पीबीएम अस्पताल अधीक्षक बनने पर स्वागत एवं अभिनंदन किया | पचीसिया ने बताया कि डॉ. वर्मा एक सुलझे हुए एवं अनुभवी चिकित्सक हैं। डॉ वर्मा के निर्देशन में पीबीएम में और अधिक विकास के आयाम स्थापित होंगे | साथ ही पचीसिया ने मेडिसिन विंग की जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बीकानेर संभाग के मरीजों के हित में लगभग 100 करोड़ की लागत से सर्व सुविधायुक्त लगभग 520 बिस्तर क्षमता की मेडिसिन विंग का निर्माण किया जा रहा है | इसमें मरीज के साथ साथ रोगी के साथ आने वाले एक परिजन की रात के समय सोने की व्यवस्था भी की जा रही है |

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

ज्यूपिटर मल्टी कंस्ट्रक्शन के प्रबंधक शैलेंद्र यादव ने बताया कि अनुमानत: आगामी अप्रेल माह में इसके निर्माण का कार्य पूर्ण कर राज्य सरकार को इसे मरीजों की सेवा के लिए सुपुर्द कर दिया जाएगा | अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र वर्मा ने ट्रस्ट को आश्वासन दिया कि निर्माणाधीन मेडिसिन विंग के निर्माण में आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या का सकारात्मक तरीके से निस्तारण किया जाएगा |

pop ronak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *