मदीना मस्जिद में मौलाना का मर्डर-चीखते-चिल्लाते रहे…लेकिन कोई बचाने नहीं आया
अजमेर, 27 अप्रैल। ख्वाजा नगरी के नाम से मशहूर राजस्थान के अजमेर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पीट – पीट कर एक मौलाना की हत्या कर दी गई। यह हत्या कहीं और नहीं बल्कि मस्जिद में ही की गई। तीन बदमाशों ने लाठी और डंडों से मौलाना को पीटा। जिस वक्त यह सब कुछ हुआ उस दौरान बच्चे भी थे लेकिन बदमाशों ने उन्हें धमकी दे दी कि कुछ भी कहा तो जान से मार देंगे।
मौलाना अपने परिवार के साथ मस्जिद में सो रहे थे
पूरा मामला रामगंज थाना इलाके के मोहम्मदी मदीना मस्जिद का है। मौलाना मोहम्मद माहिर बच्चों के साथ मस्जिद में बने कमरे में सो रहे थे। अलसुबह अंदर रहने वाले बच्चे चिल्लाते हुए आए तो आसपास के लोगों को पूरे मामले का पता चला। अब तक की जानकारी में सामने आया है की मस्जिद के पीछे के रास्ते से तीनों बदमाश घुसे और फिर हत्या करके फरार हो गए।
मौत के कारणों का खुलासा नहीं
घटना के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची है। जिनका कहना है कि अभी तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि मस्जिद के पीछे बने बाड़े से 2 डंडे बरामद हुए हैं। फिलहाल अब डॉग स्क्वायड मौके से साक्ष्य जुटा रहा है। जिस दौरान यह पूरा घटनाक्रम हुआ उस वक्त मौलाना गहरी नींद में थे।
चीखते रहे मौलाना को बचाने नहीं आया कोई
जब मौलाना के साथ बदमाशों ने मारपीट की तो मौलाना चिल्लाए जरूर लेकिन खुद को बदमाशों से खुद को बचा नहीं पाए। आपको बता दे कि मस्जिद में वर्तमान में ज्यादातर बच्चे तो ईद के कारण घर पर गए हुए थे। वही मौलाना को 6 महीने पहले ही मुख्य मौलाना की जिम्मेदारी दी गई थी। मौलाना वैसे तो उत्तर प्रदेश के रामपुर के रहने वाले हैं लेकिन 7 साल से यहीं पढ़ाने का काम कर रहे हैं।
सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही पुलिस
थाना प्रभारी ने बताया- अभी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। मस्जिद के पीछे एक बाड़ा बना हुआ है, जहां से दो डंडे बरामद हुए हैं। इसके साथ ही आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। डॉग स्क्वॉयड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
एफएसएल टीम और अतिरिक्त जाब्ता लगाया
मुख्य मौलाना की हत्या की सूचना के बाद अजमेर दक्षिण पुलिस उपाध्यक्ष ओमप्रकाश भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों की सूचना पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग भी मस्जिद पर पहुंच गए थे।
माहौल को देखते हुए पुलिस ने यहां अतिरिक्त फोर्स को तैनात किया है। समाज के लोगों ने पुलिस से जल्द कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। मौलाना का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।