रंग लगाने से मना किया तो कर दिया मर्डर, आरोपीगण पुलिस की पकड़ से बाहर

shreecreates

दौसा, 13 मार्च। देशभर में आज रात होलिका दहन (Holika Daha 2025) किया जाएगा। कल रंगों का त्यौहार यानि होली का पर्व (holi festival) है। जहां लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर होली का जश्न मनाएंगे। कई बार रंग लगाने की बात को लेकर विवाद होते हैं। लेकिन यह विवाद कुछ ही देर में सुलझ भी जाते हैं। लेकिन राजस्थान के दौसा (Dausa News) जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां जब एक युवक ने रंग लगवाने से मना किया तो तीन लड़कों ने उसके साथ मारपीट की। तीनों लड़कों ने उसे बेल्ट और लात-घूसों से कदर पीटा की उसकी मौत ही हो गई। वहीं यह पूरी घटना लाइब्रेरी में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

यह पूरी घटना दौसा जिले के रामगढ़ पचवारा गांव
पचवारा गांव में पंचायत की तरफ से बनवाई गई लाइब्रेरी में हंसराज नाम का युवक पढ़ने के लिए गया था। यहां गांव के अन्य लड़के भी पढ़ाई करने के लिए आते हैं। लाइब्रेरी में रंग लगाने की बात को लेकर हंसराज का अशोक, बबलू और कालूराम से विवाद हो गया। क्योंकि वह तीनों हंसराज के रंग लगाना चाहते थे लेकिन हंसराज ने मना कर दिया।

pop ronak

एक लड़के ने गला दबाया तो दूसरने मारे लात-घूंसे
देखते देखते यह विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि हंसराज को खींचते हुए तीनों लड़के अंदर लेकर गए और फिर मारपीट करना शुरू कर दिया। इन्हीं में से एक लड़के ने हंसराज का गला दबा दिया। जिससे वह बेहोश होकर वहीं गिर गया। यह सब होता देख वहां मौजूद अन्य स्टूडेंट उसके पास पहुंचे। फिर जब हंसराज को वापस होश आया तो वापस उसके साथ मारपीट की गई।दोबारा हुई मारपीट के चलते हंसराज अचेत हो चुका था। जब उसे अस्पताल लेकर गए तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रंग लगाने से मना किया तो मार डाला, देखिए होली पर मौत का LIVE वीडियो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *