ईको फ्रेंडली ट्री गणेश उत्सव में छप्पन भोग का आयोजन
बीकानेर, 28 सितम्बर । राजस्थान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य के निवास स्थान पर लाल शाडू मिट्टी से निर्मित मुंबई की पूर्णतया इको फ्रेंडली ट्री-गणेश प्रतिमा स्थापना के साथ ही गणेश चतुर्थी को आरम्भ हुए गणेश उत्सव में प्रतिदिन नए श्रृंगार के साथ अनेक प्रकार के धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में ट्री-गणेश को हरियाले श्रृंगार के साथ भव्य छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया गया।
वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. आचार्य ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझते हुए गत वर्षों की तरह इस बार भी मुंबई की लाल शाडू मिट्टी से निर्मित पूर्णतः इको फ्रेंडली ट्री गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई है।
छप्पन भोग आयोजन के दौरान अनिल आचार्य, वरिष्ठ शिक्षक नेता रवि आचार्य, पार्षद किशोर आचार्य, निर्मल, जयन्त, गिरधर जोशी, गवरा, मनीष, अरुणा, सरला, तेजस्विनी, रेणु, भारती, वीणा, अदिति, दृष्टि, सोमांशु, आदित्य, ऋषभ, रामदेव गौड़, सोमदत्त आचार्य, राजीव गौड़, तन्वी गौड़, नेहा, राधा सहित अनेक भक्तजन उपस्थित रहे।