राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं अत्याचार विरोधी मानवाधिकार परिषद ने सक्सेना को प्रदेश सचिव नियुक्त किया
परिषद करेगा जन हितार्थ सेवा कार्य: मिल्की
बीकानेर, 20 जनवरी । राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं अत्याचार विरोधी मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. गिरिजेश मिल्की ने प्रदेश में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए बीकानेर के समाजसेवी प्रमोद बहादुर सक्सेना को प्रदेश सचिव नियुक्त किया है। सक्सेना प्रदेश सचिव नियुक्त होने पर परिषद को मजबूती प्रदान करेंगे एवं पूर्ण निष्ठा से कार्य करेंगे।
डॉ. गिरिजेश मिल्की ने बताया कि परिषद सरकार द्वारा प्रचारित जन हितकारी योजनाओं की क्रियान्विति करने के लिए जन हितार्थ सेवा कार्य करेगी। परिषद प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रा में एक-एक प्रतिनिधि नियुक्ति करेगी तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों एवं अन्य सभी स्थानों पर सफाई अभियान चलवायेगी।
प्रदेश प्रभारी फरजाना खान ने बताया कि परिषद द्वारा ग्रामीण मित्रा, सुरक्षाकर्मी आदि भी मनोनीत किये जायेंगे। फरजाना खान ने कहा कि शिक्षित भारत मिशन के तहत ग्राम, ग्राम पंचायत व तहसील स्तर पर अंबेडकर गुरूकुल शिक्षण संस्थान निर्मित कर छात्रा-छात्राओं को आवासीय सुविधा के साथ सैन्य शिक्षा एवं व्यवसायिक शिक्षा उपलब्य करवायेगी।