राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के आयोजन

बीकानेर , 8 जनवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 01 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के अन्तर्गत जिला प्रशासन, पुलिस, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, बीकानेर द्वारा लगातार सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला प्रशासन, पुलिस, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, थर्ड आरएसी बटालियन एवं चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा से संबंधित बेसिक लाइफ सपोर्टिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन थर्ड आरएसी परिसर, बीकानेर में किया गया ।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

कार्यक्रम में पीबीएम हास्पिटल, ट्रोमा सेंटर के इन्चार्ज डॉक्टर एल के कपिल एवं सीनियर नर्सिंग ऑफिसर मेवा सिंह द्वारा सड़क दुर्घटना के समय तुरंत देने वाले विभिन्न उपचारों जैसे बीएलएस, सीपीआर, गुड सेमेरिटन के कर्त्तव्य एवं अधिकार, आयुष्मान भारत योजना के बारें में भी विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कैलाश दान सांधू द्वारा आमजन एवं जवानों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की पालना हेतु प्रोत्साहित किया गया। थर्ड आरएसी बटालियन कमाण्डेंट सीमा हिंगोनिया द्वारा जवानों को चिकित्सकों द्वारा दिए गए बेसिक लाइफ सपोर्टिंग से संबंधित निर्देशों को आगे बढ़कर पालना करने हेतु कहा गया।

pop ronak

कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण में भाग लेने वाले आरसी जवानों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही थर्ड आरएसी बटालियन कमाण्डेंट सीमा हिंगोनिया एवं प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पण्ड्या द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त व्यक्तियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी के निर्देशन में जिला परिवहन अधिकारी भारती नैथानी, परिवहन निरीक्षक करणाराम एवं जयनारायण पूनियां, सहायक लेखाधिकारी प्रथम नरेश चन्द्र चाहर ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पण्ड्या द्वारा थर्ड आरएससी बटालियन को कार्यक्रम का सफल आयोजन करने में सहयोग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

CHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *