श्री हनुमान मंदिर भवन में “राष्ट्रीय युवा दिवस” समारोह का आयोजन
बीकानेर, 13 जनवरी। युवा भारत एवं पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर नत्थूसर बास स्थित श्री हनुमान मंदिर भवन में “राष्ट्रीय युवा दिवस” समारोह का आयोजन किया गया। युवा प्रभारी भवानी शंकर सांखला के अनुसार इस समारोह के अंतर्गत युवा विधार्थी व बच्चों को ज्ञान की मुद्राओं के साथ में ध्यान लगाने का प्रशिक्षण दिया गया। दैनिक जीवन में बेहद खास योग-प्राणायाम व ध्यान का अभ्यास सत्र भी रखा गया। कुछ युवा भाई बहनों ने कठिन आसनों का अभ्यास भी किया। इसके लिए खास तौर पर युवा विधार्थीयो को आमंत्रित किया।
कार्यक्रम संयोजक नंदकिशोर गहलोत के अनुसार इस समारोह में बीकानेर शहर के पतंजलि परिवार से सभी संगठनों सहित अन्य गणमान्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे। जिसमें मीडिया प्रभारी सुनीता गुर्जर,महिला प्रभारी उमा शर्मा, जिला प्रभारी हितेंद्र मारू,कोषाध्यक्ष लक्ष्मणाराम प्रजापत,सह प्रभारी सी.डी सागर,वरिष्ठ योग शिक्षक लालचंद, भाजपा जस्सूसर मंडल अध्यक्ष दिनेश चौहान,खुशी सांखला,डिंपल,शोभा,योगिता, गौरी जोशी,गुड्डी सांखला,ऋतु जोशी जीयाराम सांखला,विकास जोशी,रामकुमार सुथार,नवरत्न स्वामीआदि मौजूद रहे।
सभी योग प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया व इस पूरे समारोह में पूज्य संत योगी ओमनाथ जी महाराज का सान्निध्य रहा व युवा प्रेरकों का भी आगमन हुआ। जिन्होंने युवाओं व उपस्थित सभी को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा का संदेश दिया। युवाओं को राष्ट्रीय सेवा प्रकल्पो से जुड़कर अपना समय समर्पण अर्पित करने हेतु प्रेरित किया। महाराज जी ने युवाओं को नशा मुक्त जीवन जीने हेतु संकल्पित करवाया । उनकी मौजूदगी में योग से जुड़े प्रतिभावान युवा युवक-युवतियों को भी पुरस्कृत भी किया गया।