अन्तरराष्ट्रीय स्तर का एनसीसी का बारह दिवसीय डेजेर्ट सफारी/वाईईपी का आगाज
बीकानेर , 1 दिसम्बर। एनसीसी ग्रुप हेड क्वार्टर जोधपुर के तत्वावधान में 7 राज बटालियन एनसीसी बीकानेर द्वारा 12 दिवसीय वाई ई पी\ डेजर्ट सफारी कैंप का आयोजन 30 नवंबर से 12 दिसंबर 2023 तक गिरधर लैंड कैंप एरिया, जैसलमेर में आयोजित किया जा रहा है। इस कैंप में भारत के 17 एनसीसी निदेशालय के 100 से अधिक एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं।
इस कैंप में आंध्र प्रदेशए तेलंगाना, बिहार झारखंड, चंडीगढ़, पंजाब , हरियाणा, महाराष्ट्र, केरल, लक्षद्वीप, राजस्थान, बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल, उत्तराखंड, असम, छत्तीसगढ़ के अलावा कजाकिस्तान, नेपाल के कैडेट्स भी शामिल हुए हैं। इस कैंप के प्रथम दिन सभी कैडेट्स का बायोमेट्रिक पंजीकरण किया गया और दिनांक 30 नवंबर 2023 को कैंप का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान कैंप कमांडेंट कर्नल जॉनी थॉमस ने बताया कि यह कैंप अन्य कैंपों से अलग है तथा जैसलमेर के इस एरिया में इस कैंप का आयोजन लगातार किया जाता रहा है। यह एक वार्षिक कैंप है जो 2 साल बाद जैसलमेर में किया जा रहा है। इस कैंप के दौरान एनसीसी कैडेट्स को एकता और अनुशासन को अपने जीवन में अपनाने हेतु कैडेट्स को आह्वान किया गया है।
इस कैंप के दौरान प्रत्येक दिन अलग-अलग जैसंलमेर के इतियासीक स्थानों का भ्रमण करवाया जायगा और गतिविधियां करवाई जाएगी जिसमें योगाभ्यास, खेलकूद, सांस्कृतिक का आयोजन किया जाएगा। जैसलमेर और राजस्थान की संस्कृति के से भी रूबरू करवाया जाएगा इस अवसर पर 7 राज एनसीसी के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मदीप सिंह निज्जर , लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष थापा , सूबेदार मेजर भंवर सिंह , कैंप एजूडेट उमेश तंवर और राजस्थान और अन्य निदेशालय्यों से एएनओ जीसीआईए पीआई स्टाफ शामिल रहे।