नया वर्ष नए संकल्प सजाने का समय : मुनि श्री हिमांशुकुमार
- चेन्नई तेरापंथ सभा हीरक जयंती वर्ष के लोगो का हुआ अनावरण
- टीपीएफ ने नववर्ष कैलेंडर का किया लोकार्पण
पक्षीतीर्थ (तमिलनाडु) , 2 जनवरी। हर समय का उत्साह से, आनंद से, योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने पर हमारा जीवन उन्नत बन सकता है। नया वर्ष नए संकल्प सजाने का समय होता हैं। हम हर क्षण को महोत्सव के रूप में मनाएं। उपरोक्त विचार पक्षीतीर्थ- तिरुकुलीकुण्डम में नए वर्ष पर समायोजित ‘हर क्षण मेरा आनंदमय बीते’ विषय पर विचार व्यक्त करते हुए मुनि श्री हिमांशुकुमार ने कहें।
मुनिश्री ने आगे कहा कि हमारे जीवन को ‘3 एच’- हेड, हार्ट, हैंड से पवित्र बनाया जा सकता है। हेड में अतीत के भरे हुए कचरे को बाहर निकालें फेंके। हार्ट- ह्रदय में करुणा, दया, मैत्री, पवित्रता के भावों से सजाकर रखें। अपने हाथों से किसी का भी, कभी भी बुरा नही करना चाहिए। मुनिश्री ने जीवन को आनंदमय बनाने के लिए प्रायोगिक प्रयोग बताएं। नववर्ष 2025 के लिए आध्यात्मिक, जीवनोपयोगी संकल्पों से सभी संकल्पित कराया। विविध मंगल मंत्रोच्चारण से नव वर्ष की प्रभात को मंगलमय बनाया।
मुनिश्री हेमन्तकुमार ने कहा कि नया साल नई प्रेरणा लेकर आता है। यह उपहार के समान है, इसको हमें उत्साह, आनंद से मनाना चाहिए। जीवन में हर पल, हर प्रसंग में खुश, प्रसन्न रहने के लिए- इन्फॉर्मेशन डाइट फॉलो करने, एक्टिव रहने और खुशी खोजने के उपायों के साथ, कृतज्ञता के भावों में जीने की प्रेरणा दी।
पक्षीतीर्थ तेरापंथ सभा अध्यक्ष बाबूलाल खटेड ने नववर्ष की शुभकामना देते हुए, सभी समागत धर्मप्रेमियों का स्वागत, अभिनंदन करते हुए, आभार व्यक्त किया। चेन्नई से समागत तेरापंथ सभा अध्यक्ष अशोक खतंग ने सभा के इस 75वें वर्ष प्रवेश पर, इस वर्ष को आध्यात्मिक गतिविधियों से मनाने की योजना प्रस्तुत की। सभा हीरक जयंती वर्ष के संयोजक गण प्यारेलाल पितलिया, विमल चिप्पड़, उगमराज सांड, मंत्री गजेंद्र खांटेड, सभा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने मुनिश्री के सान्निध्य में ‘हीरक जयंती वर्ष के लोगो’ का अनावरण किया।
टीपीएफ अध्यक्ष श्रीमती बबीता चोपड़ा ने विचार प्रस्तुत करते हुए नववर्ष कैलेंडर का लोकार्पण किया। ( समाचार प्रदाता – स्वरूप चन्द दांती )