रात में 11 बजे बाद दुकानें, ढाबे बंद करवाने के निर्देश
- असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही से अपराधो में कमी आएगी
- बीकानेर शहर की सड़को के नवीनीकरण का कार्य जल्दी होगा
बीकानेर, 2 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी संभाग मुख्यालय में आज प्रदेश की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 10 माह के कार्यकाल और उपलब्धियों पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले विभाग में कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने प्रेस वार्ता कर सरकार के द्वारा किए महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी दी। सुमित गोदारा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भजनलाल सरकार हर वर्ग के लिए हर क्षेत्र में काम कर रही है 10 माह के कार्यकाल में सरकार ने संशोधित पार्वती-कालीसिंध – चम्बल लिंक परियोजना (ई.आर.सी.पी.)हेतु केन्द्र सरकार, राजस्थान एवं मध्यप्रदेश के मध्य एमओयू, ताजेवाला हेड से यमुना के पानी के राजस्थान में उपयोग हेतु केन्द्र सरकार,हरियाणा सरकार एवं राजस्थान सरकार के मध्य एमओयू किया गया।
पेयजल योजनाओं पर 5870 करोड़ रूपये व्यय, जल जीवन मिशन में 9.03 लाख नल कनेक्शन, राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम एवं एनटीपीसी, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, कोल इंडिया एवं एनएलसी इंडिया के मध्य 28,500 मेगावाट की अक्षय ऊर्जा एवं 3325 मेगावाट की थर्मल परियोजनाएं स्थापित करने हेतु 1 लाख 50 हजार करोड़ रूपये के निवेश हेतु एमओयू, प्रसारण तंत्र को 10 हजार करोड़ रूपये के निवेश से सुदृढ एवं विकसित करने हेतु पावरग्रिड कॉर्पोरेशन के साथ एमओयू , कुसुम सी के अंतर्गत 1783 स्थानों पर 4524 मेगावाट के संयत्रों की स्थापना के लिए कार्यादेश जारी किया गया।उन्होंने कहा कि लगभग 3 लाख कृषि कनेक्शन धारको को दिन में बिजली उपलब्ध हो सकेगी, पेपर लीक में एस.आई.टी. द्वारा 52 एफआईआर दर्ज, 173 दोषियों की गिरफ्तारी, संगठित अपराधों पर नियंत्रण हेतु एंटी गैंगस्टर टॉस्क फोर्स का गठन, 1131 ईनामी अपराधी गिफ्तार, रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं चयनित बीपीएल परिवारों के 73 लाख परिवारों को 450 रुपये में गैस सिलेण्डर, 126 करोड़ की सब्सिडी उपलब्ध करवायी गयी।
गोदारा ने कहा कि प्रदेश के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र परिवारों को भी 01 सितम्बर, 2024 से 450 रुपये में गैस सिलेण्डर देय होगा, 30 हजार पदों पर नियुक्ति दी गई, 10 हजार पदों के लिए परीक्षा परिणाम जारी। 8 हजार पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई, 26 हजार पदों के लिए विज्ञापन जारी। इसके अलावा 29 हजार पदों की वित्तीय स्वीकृति जारी हो चुकी है, जिनके विज्ञापन शीघ्र जारी किए जाएंगे। तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल – 1 की भर्ती में महिला आरक्षण 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत, 3 लाख महिलाऐं लखपति दीदी की श्रेणी में लाई गई, गरीब परिवारों की बालिकाओं के जन्म पर एक लाख रुपये का सेविंग बॉड प्रदान करने हेतु लाडो प्रोत्साहन योजना 01 अगस्त, 2024 से प्रारम्भ, लाडो प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत बालिका के जन्म पर 2500 रूपये, एक वर्ष पूर्ण होने एवं समस्त टीकाकरण पर 2500 रूपये की व्यवस्था की गयी है। राजकीय विद्यालय/राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में बालिका के प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर 4000 रूपये, कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 5000 रूपये, कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर 11000 रूपये, कक्षा 12 में प्रवेश लेने पर 25000, सरकार से मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने एवं 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर
50000 रूपये इस प्रकार बालिकाओं को कुल 1 लाख रूपये दिये जायेगे, गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व सोनोग्राफी जांच की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (MAA) वाउचर योजना दिनांक 17.09.2024 से प्रारम्भ, स्वयं सहायता समूहों को बैंकों के माध्यम से रुपये 1554 करोड़ का ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है।
मंत्री नई कहा कि सहशिक्षा के राजकीय महाविद्यालयों में स्वीकृत सीटों में से 30 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिये आरक्षित, छात्राओं को 10,152 स्कूटियां वितरित, वृद्धजनों के स्वास्थ्य सेवाएं हेतु सभी जिला अस्पतालों में ‘रामाश्रय’ वार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाकर 1150 रूपये, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 9673 करोड़ रूपये तथा पालनहार योजना में 871 करोड़ रुपये हस्तांतरित, प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी में 96,170 लाभार्थियों को रुपये 433 करोड़ की अनुदान राशि जारी, 60 से 80 वर्ष तक की आयु के वरिष्ठ नागरिकों को रोडवेज बसों के किराये में छूट को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कीया गया।पी.एम. विश्वकर्मा योजनान्तर्गत 34,511 लाभार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान कर बैंकों द्वारा लगभग 550 व्यक्तियों को ऋण उपलब्ध कराया गया, पीएम स्वनिधि योजना में 21,322 पथ विक्रेताओं को ऋण वितरित, 203 नये प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना (MAA ) में कैंसर के उपचार हेतु 73 डे-केयर पैकेज, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में देय सहायता प्रति परिवार 6 हजार से बढ़ाकर 8 हजार रुपये वार्षिक गेहूं के सर्मथन मूल्य पर 125 रुपये का बोनस, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 1740 करोड़ रूपये के बीमा क्लेम वितरित, पीएम-कुसुम योजनान्तर्गत 17,523 सौर ऊर्जा संयंत्रों, 75,904 हैक्टेयर क्षेत्रफल में ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर तथा 95,164 हैक्टेयर क्षेत्रफल में स्प्रिंकलर संयंत्रों की स्थापना की गई है।
लगभग 70 हजार किसानों को कृषि कनेक्शन जारी, किसानों को बिजली के बिलों में 15,682 करोड़ रूपये का अनुदान चीनी और गुड़ पर मण्डी शुल्क समाप्त, केन्द्रीय सहकारी बैंकों के माध्यम से किसानों को 18,340 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त फसली ऋण उपलब्ध, 518 मोबाइल वेटनरी यूनिट के माध्यम से पशुपालकों को उनके द्वार पर पशु चिकित्सा सेवाऐं, 1.04 लाख नये निर्माण श्रमिकों का पंजीयन, निर्माण श्रमिकों के बच्चों को 162 करोड़ रूपये की छात्रवृति स्वीकृत, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में “श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना में 8 रूपये में 600 ग्राम प्रति थाली भोजन सामग्री, राजकीय अनुदान 22 रूपये प्रति थाली किया गया है।
सड़कों निर्माण पर 11 हजार करोड़ रूपये व्यय, 5,670 किलोमीटर नवीन सड़कों का निर्माण, 27 निकायों में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 में पिंक टॉयलेट ( महिला शौचालयों) के निर्माण कार्य प्रगतिरत, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत 7.22 करोड़ पौधे लगाये गये, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान – 2.0 के तहत 2183 करोड़ रुपये के 98 हजार कार्यों की स्वीकृतियां जारी 60,735 कार्य प्रारम्भ 30,106 कार्य पूर्ण हमारी सरकार ने किए है। पेट्रोल एवं डीजल पर वैट 2 प्रतिशत तथा सैकेंडरी फ्रेट कम कर पेट्रोल 7 रुपये 18 पैसे तक और डीजल 6 रुपये 60 पैसे तक सस्ता राज्य सरकार ने किया बीकानेर शहर की सड़को के नवीनीकरण का कार्य जल्दी होगा, 11 बजे बाद दुकानें, ढाबे बंद करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए है, असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही से अपराधो में कमी आएगी और आगे भी सरकार प्रदेश के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी भाजपा ने जो भी वादे किए है उन्हे तय समय में पूरा करेगी। आज की प्रेस वार्ता में शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी, महामंत्री श्याम सुंदर चौधरी, नरेश नायक जिला मंत्री मनीष सोनी उपस्थित रहे।