अब हर महीने दे सकेंगे 10वीं और 12वीं ओपन बोर्ड की परीक्षा, ऐसा करने वाला पहला राज्य बना राजस्थान

जयपुर , 10 सितम्बर. राजस्थान में शिक्षा निदेशालय ने स्टेट ओपन बोर्ड की परीक्षाओं में महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की है। 19 साल बाद बोर्ड अब 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं साल में दो बार की बजाय महीने में एक बार आयोजित करेगा।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

इस तरह राजस्थान ऐसी व्यवस्था लागू करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है। इससे पहले परीक्षाएं साल में दो बार मार्च से मई और अक्टूबर से नवंबर तक आयोजित की जाती थी। नए मासिक कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के लिए अधिक लचीलापन देना है। बोर्ड निदेशक आशीष मोदी ने कहा कि राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल अब ऑन-डिमांड परीक्षा की प्रणाली ला रहा है।

mmtc
pop ronak

राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड 19 साल बाद परीक्षा में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। अब 10वीं-12वीं की परीक्षा साल में दो बार की बजाय हर महीने करवाने की तैयारी की जा रही है। ऐसा करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य होगा। मंगलवार को स्टेट ओपन बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी करने के दौरान शिक्षा निदेशालय ने इसके संकेत दिए हैं।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

बता दें कि राजस्थान में 2005 से स्टेट ओपन स्कूल की शुरुआत की गई थी। ऐसे में 19 साल बाद राजस्थान सरकार ओपन स्टेट स्कूल पॉलिसी में बदलाव करने जा रही है। इसे लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है।

सॉफ्टवेयर तैयार होने के बाद ही इस प्रक्रिया को लागू किया जाएगा। अब तक साल में दो बार परीक्षा का आयोजन होता था। एक परीक्षा मार्च से मई और दूसरी परीक्षा अक्टूबर और नवंबर के बीच होती थी।

निदेशक बोले- ऑन डिमांड एग्जाम की रहेगी व्यवस्था
शिक्षा निदेशालय के निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल अब ऑन डिमांड एग्जाम की व्यवस्था ला रहा है। इस व्यवस्था के तहत अगर किसी कक्षा में कम से कम 10 स्टूडेंट्स भी एक साथ परीक्षा देने को तैयार होते हैं तो ओपन स्कूल परीक्षा कराएगा। ऐसा प्रयोग करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बनने जा रहा है।

हालांकि अभी तक सिर्फ एनआईओएस (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल) ने ही ऐसी व्यवस्था की है। मोदी ने कहा कि कई बार स्टूडेंट्स किसी परीक्षा में पात्र होने के लिए 10वीं-12वीं पास होना चाहते हैं, उन स्टूडेंट्स के लिए हम यह व्यवस्था कर रहे हैं।

पाली की डिंपल ने 10वीं और उदयपुर की प्रियंका ने 12वीं में टॉप किया
इधर, स्टेट ओपन बोर्ड में 10वीं की परीक्षा में पाली की डिंपल कुमावत ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं 12वीं की परीक्षा में उदयपुर की प्रियंका पंवार ने पहला स्थान हासिल किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने टॉपर स्टूडेंट्स से फोन पर बात कर उन्हें बधाई दी है। इस बार 1 लाख 32 हजार स्टूडेंट इसमें बैठे थे।

स्टेट में टॉप करने वालों को 21 और जिला लेवल पर मिलेंगे 11 हजार रुपए
दरअसल, इस साल मार्च-मई 2024 ओपन स्कूल की परीक्षा आयोजित की गई थी। इसका रिजल्ट मंगलवार को जारी किया गया। इस बार 10वीं का परीक्षा परिणाम 80.33 फीसदी रहा है। इसमें 66 फीसदी छात्र और 90 फीसदी छात्राओं ने परीक्षा पास की। वहीं, 12वीं में 63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। इनमें 62 फीसदी छात्र और 63 फीसदी छात्राओं ने परीक्षा पास की है।

ऐसे करें रिजल्ट चेक
विद्यार्थी https://rsosadmission.rajasthan.gov.in/rsos/provisionalresult वेबसाइट पर जाकर आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यहां आपको अपना नामांकन संख्या और जन्म तिथि डालकर कैप्चा भरना है। जिसके बाद सर्च का ऑप्शन दबाएं। आपका रिजल्ट आपके सामने खुलकर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें।
अब हर महीने दे सकेंगे परीक्षा
राजस्थान ऐसा पहला राज्य बन गया है जहां अब हर महीने विद्यार्थी 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे पाएंगे। जी हां, राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड अब ऑन डिमांड एग्जाम की व्यवस्था ला रहा है जिसके तहत, अगर किसी क्लास में कम से कम 10 विद्यार्थी भी एक साथ परीक्षा देने को तैयार हो जाते हैं तो ओपन स्कूल परीक्षा कराएगा। अभी तक यह नियम सिर्फ एनआईओएस ने ही लागू किया था लेकिन अब ये राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड में भी लागू हो रहा है।

दोनों ही कक्षाओं में राज्य में पहला स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट को और जिले में पहला स्थान हासिल करने वाले छात्र को 11 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।

 

 

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *