अब एक पारी में चलने वाले स्कूल साढ़े सात और दो पारी में चलने वाले सात बजे खुलेंगे


बीकानेर, 30 मार्च। मौसम में बदलाव के साथ ही राजस्थान के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों का एक अप्रैल से समय बदल जाएगा। अब एकल पारी स्कूल सुबह साढ़े सात बजे शुरू होंगे, वहीं दो पारी स्कूल का समय सुबह सात बजे से होगा। शिक्षा विभाग ने सालाना पंचांग में इसका उल्लेख किया है।



राज्य के शिक्षा विभाग से जुड़े सरकारी व प्राइवेट स्कूल के लिए शिविरा पंचांग की पालना जरूरी होती है। इसी पंचांग में एकल पारी स्कूल का समय सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर एक बजे तक तय की गई है। वहीं दो पारी स्कूल का समय सुबह सात बजे से छह बजे तक रहेगा। जिसमें एक पारी सुबह सात बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक और दूसरी पारी साढ़े बारह बजे से शाम छह बजे तक होगी।


दरअसल, गर्मी में दिन बड़े होने के कारण छह बजे तक अंधेरा नहीं होता, ऐसे में स्कूली बच्चे आराम से दूसरी पारी के बाद भी अपने घर पहुंच जाते हैं, वहीं सर्दी में शाम छह बजे तक अंधेरा होने लगता है। ऐसे में जल्दी छुट्टी होती है। अब दोनों ही पारी में स्कूल साढ़े पांच घंटे तक लगेंगे।
अप्रैल में पांच छुट्टियां
अप्रैल महीने में रविवार के अलावा पांच छुट्टियां हैं। इनमें छह अप्रैल को रामनवमी का अवकाश है, जबकि दस अप्रैल को महावीर जयंती की छुट्टी रहेगी। 14 अप्रैल को अंडेकर जयंती को भी स्कूल में अवकाश और उत्सव दोनों है। 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे और 29 अप्रैल को परशुराम जयंती की छुट्टी है।
प्राइवेट स्कूलों का नया सेशन
उधर, अंग्रेजी माध्यम के प्राइवेट स्कूल का सेशन भी एक अप्रैल से ही शुरू होता है। कुछ स्कूलों का सेशन अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू होगा। इन स्कूलों के रिजल्ट भी आने शुरू हो गए हैं। खासकर सीबीएसई स्कूलों का रिजल्ट जारी हो रहा है।