ओकिनावां शोरिन रियु जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन

shreecreates

बीकानेर, 7 अक्टूबर। जिला कराटे डु एसोसिएशन के तत्वाधान में 06 अक्टुबर 2024 को ओकिनावां शोरिन रियु जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे प्रेक्षाग्रह में किया गया। आयोजन सचिव सेंसई विवेक अग्रवाल ने बताया की एक दिवसीय इस कराटे प्रतियोगिता में बीकानेर जिले से 160 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डा. आशीष कुमार, डीआरएम, बिकानेर विषिष्ट अतिथि सुधीश शर्मा, अध्यक्ष कन्हैया मिश्रा एवं श्रीमती संगीता ने द्वीप प्रज्वलन कर किया गया।

pop ronak

जनरल सेक्रेटरी सेंसई रियाजुद्दीन अंसारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के पदक विजेताओं का चयन राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिये हुआ है। विभिन्न आयु वर्ग के अलग अलग वर्ग में 255 मेडल दिए गये। जिसमें बीकानेर मार्शल आर्ट एकेडमी, जय नारायण व्यास कालोनी प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर वी.ए. मार्शल आर्ट एकेडमी, मुरलीधर व्यास कालोनी एवं आर.बी.के मार्शल आर्ट एकेडमी, उदयरामसर तृतीय स्थान पर रही। लड़कीयों में बेस्ट फाइटर का अवार्ड गार्गी सुथार एवं लड़कों में देवेंद्र सिंह राठौड़ को दिया गया।

समापन समारोह में विषिष्ट अतिथि शांतिलाल बोथरा, डाॅ.अबरार पंवार, डाॅ. अर्पीता गुप्ता, डाॅ.रित्विक अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों को पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डाॅ. अमित पुरोहित ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में खिलाड़ियों के लिये मेडिकल व्यवस्था मोहित तवंर के द्वारा की गई। विरेन्द्र प्रताप, सेंसई अरुण, सेंसई राजेंद्र, आरव आदि ने सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *