बूढ़ी सास ने यंग दामाद से संबंध बनाकर किया बच्चा पैदा, ‘बेटे को बना दिया ससुर’
- पुलिस में मामला दर्ज
बाड़मेर,2 फ़रवरी। कहते हैं कि प्यार तो अंधा होता है, यह न तो कोई उम्र देखता है और ना ही कोई रिश्ता। कुछ ऐसा ही मामला राजस्थान के सरहदी इलाके बाड़मेर से सामने आया है। इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत भी हुई। जिसे सुनकर पुलिस खुद भी हैरान है।
जब सास और दामाद के बने पहली बार संबंध
बाड़मेर के बेड़िया निवासी समु की शादी मीठाराम के साथ हुई थी। दोनों ने एक बेटी को जन्म दिया लेकिन कुछ सालों बाद ही मीठाराम की मौत हो गई। करीब 4 साल पहले समु की शादी गुजरात निवासी पवाराम के साथ हुई। पवाराम घर जमाई रहने लगा। पवाराम ने समु के साथ शारीरिक संबंध बना लिए।
अवैध रिश्ते से बच्चे का जन्म हुआ तो..
इस अवैध रिश्ते के बाद समु ने एक बच्चे को जन्म दे दिया। लेकिन इस बारे में किसी को पता नहीं चले ऐसे में दोनों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। अब इस मामले में समु की मां पुलिस के पास पहुंची है और पुलिस से इस मामले की जांच करने की दरख्वास्त की है।
इस वजह से दोनों के बने अवैध संबंध
दरअसल समु की बेटी मूक बधिर है। वहीं पति की मौत होने के बाद समु भी खुद को अकेला महसूस करने लगी थी। ऐसे में उसकी पवाराम के साथ नजदीकियां बढ़ती चली गई। फिर बात शारीरिक संबंधों तक पहुंच गई। जिसका परिणाम पुत्र का जन्म व उसकी हत्या करना बना।