शरद पूर्णिमा पर मृगशिरा नक्षत्र में साधित जड़ी-बूटियों से निर्मित केसर खीर का होगा वितरण, विभिन्न रोगों में लाभदायी
बीकानेर , 16 अक्टूबर । शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर कम्यूनिटी वेलफेयर सोसाइटी और श्री दिव्य आयु हेल्थ ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में औषधीय खीर का वितरण किया जाएगा।
आयुर्वेदाचार्य वैध डॉ. प्रीति गुप्ता ने बताया कि मृगशिरा नक्षत्र में साधित जड़ीबूटियों, केसर द्वारा निर्मित औषधीय खीर दमा, न्यूमोनिया, अस्थमा, अवसाद, स्ट्रेस आदि रोगियों के लिए लाभकारी है। कम्यूनिटी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि 17 अक्टूबर 2024 गुरुवार शरद पूर्णिमा के दिन प्रात:काल 7:00 बजे से 9:00 बजे तक कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी के संरक्षक राजकुमार किराडू के जस्सूसर गेट स्थित घर के आगे 10 से 12 बजे तक पवनपुरी स्थित रिलायंस फ्रैश के सामने आयुमंत्रा पर औषधि खीर का वितरण किया जाएगा।