स्व. रामरतन कोचर की पुण्यतिथि के निमित्त “स‌द्भावना दिवस” – एवं पुरस्कार सम्मान समारोह 23 मार्च को

shreecreates

बीकानेर , 21 मार्च। सुप्रसिद्ध समाज सेवी, प्रखर राष्ट्रवादी, स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व विधायक स्व. रामरतन कोचर की 43 वीं पुण्यतिथि के निमित्त 23 मार्च 2025 को स‌द्भावना दिवस एवं रामरतन कोचर स्मृति पुरस्कार सम्मान समारोह के रूप में रामरतन कोचर सर्किल पर मनाया जायेगा। समारोह में पावन सानिध्य जंगम युग प्रधान,वृहद भटारक श्री पूज्य जी श्री जिनचन्द्र सूरि जी म. साहब का रहेगा।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

समारोह के मुख्य अतिथि माननीय डॉ. बी. डी. कल्ला, पूर्व मंत्री, राजस्थान सरकार, विशिष्ठ अतिथि सोहन नायक विधायक, रायसिंहनगर तथा समारोह के मुख्यवक्ता गोपाल शर्मा विधायक जयपुर होगें।

pop ronak

पुरस्कार समिति के जानकीनारायण श्रीमाली ने बताया कि पुरस्कार में गुलाब बत्रा को 21,000/- रू. नगद राशि, शॉल, साफा, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र दिया जावेगा। समिति के डॉ. धर्मचन्द जैन ने बताया कि स‌द्भावना स्वरूप एक विकलांग को ट्राईसाईकिल, दस महिलाओं को सिलाई मशीन एवं छात्र-छात्राओं को विद्यालय पोशाक दी जावेगी।
समिति के संतोष जैन ने बताया कि मुख्य समारोह कल दिनांक 23 मार्च 2025 रविवार को प्रातः 9.30 बजे “रामरतन कोचर सर्किल” नोखा रोड भगवान महावीर मार्ग पर, सद्भावना दिवस एवं रामरतन कोचर स्मृति पुरस्कार सम्मान समारोह के रूप में मनाया जावेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *