दो बाइक की टक्कर में एक की मौत

shreecreates
  • खाजूवाला में आमने-सामने भिड़े बाइक सवार, स्पीड ने ली जान

खाजूवाला , 20 नवम्बर। स्पीड से बाइक चलाना कितना खतरनाक साबित हो सकता है, इसका उदाहरण खाजूवाला में देखने को मिला है। जहां आमने-सामने से दो बाइक टकराने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना खाजूवाला के 22 केवाईडी के पास सड़क मार्ग की है।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

खाजूवाला थानाधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि मनोहरलाल मेघवाल निवासी 16 बीड़ी खाजूवाला ने मामला दर्ज करवाया है कि उसका भाई महेंद्र कुमार पुत्र बृजलाल 19 नवंबर को करीब साढ़े बारह बजे के खाजूवाला से अपने घर 16 बीडी अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था। मोटरसाइकिल पर साधारण गति से चल रहा था। जब वह 22 केवाईडी के पास पहुंचा तो एक वाहन चालक तेज गति व लापरवाही में अपने वाहन को चलाकर मेरे भाई के मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे मेरा भाई सामने से आ रहे व्हीकल से टकराया होगा, फिर मेरे भाई का मोटरसाइकिल सड़क किनारे पड़े पत्थरों में जा टकराई।

pop ronak

इसी कारण मेरे भाई के सिर व कान पर जोरदार चोट लगी। मेरे भाई का एक हाथ भी फैक्चर हो गया। मेरे भाई के उसी समय दोनों कानों में खून निकलने लग गया। यह बात मेरे को जब इतला मिली तो मौके पर उपस्थित लोगों ने बताई। फिर हम मेरे भाई को सीएचसी खाजूवाला लेकर आए। भाई की अस्पताल में पहुंचते ही मौत हो गई। मेरे भाई को तेज गति व लापरवाही से मोटरगाइकिल चलाकर टक्कर मारने से हुई है। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार मोटरसाइकिल 20 बीडी के व्यक्ति का था, जो अपनी मोटरसाइकिल लेकर भाग गया। जिस पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *