लोन दिलाने का झांसा देकर फर्जी अकाउंट खोले 32 करोड़ का लेन-देन किया मामला दर्ज
Rajasthan News :बीकानेर , 13 अप्रैल। बीकानेर जिले के पेमासर गांव में रहने वाले दो किसानों ने एक युवक पर लोन दिलाने का झांसा देकर फर्जी करंट अकाउंट खुलवा कर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया है। आरोपियों ने किसानों को बताए बिना उनके खातों से करीब 32 करोड़ रुपए का लेन-देन कर लिया। अब दोनों पीड़ितों ने जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में धोखाधड़ी के अलग-अलग मामले दर्ज कराए हैं।
इस तरह से आए झांसे में
पेमासर गांव निवासी देबूराम जाट और बजरंगलाल जाट ने नागौर के श्रीबालाजी निवासी अरुण शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। देबूराम ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि अरुण शर्मा ने कम ब्याज पर लोन दिलाने का आश्वासन देकर एसबीआई की उदासर ब्रांच में एक खाता खुलवाया। उसने पैन कार्ड और आधार कार्ड बहाने से मांगा, तो उसे पैनकार्ड और आधार कार्ड दे दिए। आरोपी ने इन्हीं कागजात के आधार पर एक करंट अकाउंट खुलवा दिया, जिसकी जानकारी देबूराम को नहीं दी। इस खाते में मोबाइल नंबर भी उसके बजाय किसी और के दिए हैं।
…बैंक मैनेजर ने बताया, तब पता चला
बैंक मैनेजर ने खाते से ज्यादा लेन-देन होने की बात कही, तो ब्रांच में पहुंचकर रिकार्ड चेक करवाया। तब पता चला कि उसके नाम से दो अकाउंट चल रहे हैं। एक अकाउंट में सात करोड़ 19 लाख तीन हजार 781 रुपए का लेन-देन हो चुका है। इस अकाउंट के साथ एक फर्जी ईमेल आईडी भी दी गई है, जो उसकी नहीं है।