विदेश में रोज़गार पाने का मौका

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

बीकानेर,10 फरवरी। कुशल कामगारों को इजरायल सरकार रोजगार उपलब्ध करायेगी। उप-क्षेत्रीय रोज़गार कार्यालय, बीकानेर के उप निदेशक हर गोविन्द मित्तल ने बताया कि कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग राजस्थान एवं राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में संनिर्माण क्षेत्र में प्लास्टरिंग, आइरन बेंडिग, फ्रेमवर्क कारपेन्टरी एवं सिरामिक टाइल ट्रेड के अनुभवी कुशल कामगारों को इजरायल सरकार से एम.ओ.यू. के तहत रोज़गार अवसर प्रदान करने के लिए प्रदेश के युवाओं का ऑनलाईन पंजीयन किया जा रहा है।

L.C.Baid Childrens Hospiatl

प्रत्येक ट्रेड में लगभग 5000 युवा, आयु 21-45 वर्ष, न्यूनतम दसवीं उत्तीर्ण व अंग्रेजी भाषा का सामान्य ज्ञान एवं अनुभवी कामगार निःशुल्क पंजीकरण करवाकर इजराइल राष्ट्र में लगभग सवा लाख वेतन, आवास, मेडिकल इंश्योरेंस सुविधा सहित स्वर्णिम रोज़गार अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

mona industries bikaner

रोजगार विभाग के उप निदेशक हरगोविन्द मित्तल ने बताया कि आशार्थियों को इस हेतु राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद, नई दिल्ली की वेबसाईट www.nsdcjobx.com पर ऑनलाईन पंजीयन करवाना होगा। पंजीयन प्रक्रिया व अन्य सम्पूर्ण जानकारी QR Code, वेब लिंक, ट्रेडवार विवरण आदि उप-क्षेत्रीय रोज़गार कार्यालय, बीकानेर के सूचना पट्ट पर उपलब्ध है।

पंजीकृत युवाओं का संभाग अथवा जिला स्तर पर PIBA, NSDC एवं SEE द्वारा कौशल परीक्षण (ट्रैड टेस्ट) लिया जावेगा, जो पूर्णतया पारदर्शी एवं निःशुल्क होगा। जिले के संनिर्माण वर्कर जो पर्याप्त कौशल, अनुभव एवं विदेश में रोज़गार की इच्छुक हैं, पंजीकरण करवा सकते हैं।

थार एक्सप्रेसshree jain P.G.CollegeCHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *