अभिनव सामायिक फेस्टिवल “उत्सव विश्व मैत्री का” का आयोजन

धार्मिकता की कसौटी है समत्व साधना- मुनि चैतन्यकुमार “अमन”

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

गंगाशहर , 7 जनवरी। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद्‌ के तत्वावधान में स्थानीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा अभिनव सामायिक का आयोजन तेरापंथ भवन में किया गया।  मुनिश्री श्रैयास कुमारजी के सान्निध्य तथा मुनि श्री चैतन्यकुमार अमन के सानिध्य मे 250 भाईयों व बहनों ने सामायिक की आराधना की। सामायिक के दौरान त्रिपदी वंदना, जपयोग, ध्यानयोग एवं स्वाध्याय करवाया गया। स्वाध्याय योग के अन्तर्गत मुनि चैतन्य कुमार अमन ने कहा- आत्मा ही सामायिक है। आत्मा में स्थित रहना ही सामायिक है। धार्मिकता की कसौटी है व्यक्ति की समत्व साधना , पापकारी प्रवृत्ति का त्याग सामायिक है।

mmtc
pop ronak
गंगाशहर तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा अभिनव सामायिक का आयोजन तेरापंथ भवन में किया गया।

साधु-संत यावज्जीवन सामायिक करते है किन्तु श्रावकों के लिए एक मुहुर्त के लिए एक मुहुर्त यानि अड़तालीस मिनिट के लिए पापकारी प्रवृत्ति त्याग करना होता है। सामायिक का लक्षण है- जागरुकता । जिस घर में प्रतिदिन सामायिक होती है उस घर में अशुभ का वातावरण हट जाता है। भगवान महावीर ने राजा श्रेणिक को नरक से बचाव का एक सुन्दर उपाय बताया था – एक सामायिक । काम, क्रोध, ईर्ष्या, वासना से हटकर आत्मा में निवास करना ही सामायिक साधना है।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

इस अवसर पर मुनिश्री श्रेयास कुमारजी ने सामुहिक सामायिक का संकल्प कराया तथा मधुर गीत के साथ प्रेरणा प्रदान की। इस अवसर पर तेरापथ युवक परिषद् के सह मंत्री मांगीलाल बोथरा ने कार्य क्रम का संचालन करते हुए अपनी भावना व्यक्त की। ते यू प अध्यक्ष अरुण नाहटा, मंत्री भरत गोलछा विशेष रूप से उपस्थित थे। सभा अध्यक्ष अमरचन्द सोनी, मंत्री रतन छलानी , महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती संजू लालानी, मंत्री मिनाक्षी आंचलिया, कन्या मंडल संयोजिका प्रिया संचेती, सह संयोजिका मुदिता डाकलिया, किशोर मंडल संयोजक नीरज बोथरा, उप संयोजक विशाल सेठिया भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में अ.भा.ते-यु प से संयोजक एवं तपोयज्ञ के राज्य प्रभारी ललित राखेचा ने आभार व्यक्त करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।

तेरापंथ युवक परिषद राजराजेश्वरीनगर

राजराजेश्वरीनगर, 7 जनवरी। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में तेरापंथ युवक परिषद राजराजेश्वरीनगर द्वारा रविवार दिनांक 7/1/2023 को सुबह 9:00 से 10:00 बजे तक अभिनव सामायिक फेस्टिवल (उत्सव विश्व मैत्री का) का आयोजन उपासक उपासिकागण की उपस्तिथि में तेरापंथ भवन राजराजेश्वरीनगर में करवाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक नवकार मंत्र द्वारा की गई। परिषद अध्यक्ष विकाश छाजेड़ ने पधारे हुए सभी का स्वागत अभिनंदन किया। अभिनव समय के अंतर्गत सर्वप्रथम त्रिपदी वंदना का प्रयोग विधिवत उपासिका श्रीमती लता बाफना द्वारा करवाया गया। उपासिका श्रीमती हेमलता सुराणा ने लोग्गस पाठ का ध्यान करवाया। जप के अंतर्गत ध्यान की मुद्रा में अ.सि.आ.उ. सा. मंत्र का सामूहिक जप उपासिका श्रीमती सरोज आर बैद द्वारा करवाया गया।


तेरापंथ युवक परिषद राजराजेश्वरीनगर द्वारा रविवार को अभिनव सामायिक फेस्टिवल (उत्सव विश्व मैत्री का) का

ध्यान का प्रयोग उपासक छतर सिंह सेठिया द्वारा करवाया गया। प्रवक्ता उपासिका श्रीमती कंचन छाजेड़ ने सामायिक के महत्व को बताते हुए कहा कि जिस प्रकार हम अपने कमरे की सफाई कर कचरे को बाहर निकालते हैं उसी प्रकार हम सामायिक कर अपने आत्मा की सफाई करते हैं। सामायिक में हम पापकारी गतिविधियों का त्याग कर कर्मों को हल्का करते हुए कर्मों की निर्जरा करते है। उन्होंने प्रेरणा दी की कम से कम सभी को महीने की 4 सामायिक तो करनी ही चाहिए।
उपासिका श्रीमती शोभा बोथरा ने त्रिगुप्ति साधना का प्रयोग मन वचन काया द्वारा बिना सोचे बिना बोले एवं बिना हिले करवाया। अंत में परमेष्ठि वंदना का सामूहिक संगान किया गया।

इस अवसर पर आभातेयुप से सी पी एस प्रभारी दिनेश मरोठी, ए टी डी डी सह प्रभारी आलोक छाजेड़, तेयुप आर आर नगर अध्यक्ष विकाश छाजेड़, मंत्री धर्मेश नाहर, निवर्तमान अध्यक्ष कौशल लोढ़ा, पदाधिकारीगण, परामर्शकगण एवं कार्यसमिति सदस्य, सभा मंत्री हेमराज सेठिया, महिला मंडल मंत्री श्रीमती पद्मा मेहर, किशोर मंडल सदस्य एवं श्रावक समाज की उपस्तिथि रही। कार्यक्रम का सफल संचालन सामायिक प्रभारी निशांत श्यामसुखा ने किया। आभार ज्ञापन मंत्री धर्मेश नाहर ने किया।

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *