वेब पत्रकारिता- भविष्य एवं अपेक्षाएं पर संगोष्ठी का आयोजन

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

बीकानेर ,12 मई।अजित फाउण्डेशन संस्था सभागार में ‘‘वेब पत्रकारिता: भविष्य एवं अपेक्षाएं’’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार नीरज जोशी ने अपनी बात रखते हुऐ कहा कि आने वाला समय ऑन लाईन न्यूज वेब पोर्टल का होगा। आमजन मोबाईल से जुड़ने के बाद उनको त्वरित खबरे जानने की चाह रहती है, इस हेतु वेब पत्रकारिता का रूझान बढ रहा है।
जोशी ने कहा कि वेब पत्रकारिता में पत्रकार की जिम्मेवारी ज्यादा बढ़ जाती है, हम जो भी खबरे प्रसारित करते है उनको आमजन पढ़ते है तथा आत्मसात करते है। पत्रकार की विशेष जिम्मेवारी बनती है कि वह गलत खबरों से बचे तथा तटस्थ एवं सकारात्मक खबरो का प्रसारण करें।
जोशी ने अपनी बात पुरजोर शब्दों में कहते हुए कहा कि हमें पत्रकारिता के लिए प्रशिक्षण की महत्ती आवश्यकता होगी। पत्रकारिता में आने वाली चुनौतियों का डटकर मुकाबला करें तथा सामाजिक हितों हेतु कार्य करें।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर अजीज भुट्टा ने अपने अनुभवों के आधार पर कहा कि हमें पत्रकारिता में लालच का त्याग कर अपने कार्य को तटस्थापूर्वक करना चाहिए। पत्रकारिता में कई जोखिम आते है जिसमें धर्म, साम्प्रदायिक सोहार्द या जातिवाद इन सब से दूरी बनाकर अपने काम को ईमानदारी से करना चाहिए। पत्रकारिता में धेर्य रखना आवष्यक है तथा अपनी सोच का विकसित करना जरूरी है।
कार्यक्रम की अध्यक्ष्यता करते हुए युवा पत्रकार आनन्द आचार्य ने कहा कि अखबार के प्रकाशन में एक पूरी टीम सहयोग करती है जबकि ऑन लाईन न्यूज वेब पोर्टल में एक या दो व्यक्तियों का श्रम लगता है। इस कारण न्यूज वेब पोर्टल पर काम करना अत्यधिक कठिन है। हमें न्यूज वेब पोर्टल पर गलतियों से बचना चाहिए तथा न्यूज को इस तरह से प्रकाशित करे कि उसमें पूरा घटनाक्रम प्रकाशित हो सके।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

पत्रकार समाज का एक महत्त्वपूर्ण अंग होता है इसलिए हमें गलत खबरों से बचते हुए सही खबरों को समाज तक पहुंचाना चाहिए जिससे हमारे न्यूज वेब पोर्टल के प्रति आमजन की पहुंच बढेगी।

pop ronak

आचार्य ने अपने उद्बोधन में ऑन लाईन न्यूज वेब पार्टल के प्रकाशन एवं प्रसारण के पीछे किस प्रकार से तकनीक काम कर रही है उसके बारे में विस्तार से बताया तथा उन्होंने कहा कि हम ज्यादा न्यूज प्रकाशित न करके एक न्यूज ही दमदार प्रकाशित करे तो उसका प्रभाव बहुत ज्यादा पड़ेगा। और इससे ही हम पत्रकारिता की मुख्यधारा से जुड़ सकेगें।
कार्यक्रम के आरम्भ में अजित फाउण्डेशन के समन्वयक संजय श्रीमाली ने संस्था की गतिविधियों के बारे में बताते हुए कहा कि वर्तमान में पत्रकारिता का महत्त्व बहुत बढ़ गया है जैसे-जैसे मोबाईल एवं ऑन लाईन का युग तेजी से बढ़ रहा है वैसे ही वेब न्यूज पोर्टल की आवश्यकता बढ रही है।

कार्यक्रम के अंत में विनय थानवी ने सभी आगुन्तकों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा ऐसे आयोजनो की निरन्तरता पर जोर दिया।कार्यक्रम में सुमित, सुमेस्ता, प्रकाश चंद सामसुखा, मुकुन्द व्यास, मनोज व्यास, राजीव जोशी, राजेश रतन, उमेश कुमार, भवानी शंकर, राहुल मारवाह, योगेष कुमार, प्रदीप मोदी आदि ने अपनी बात रखी तथा संस्थागत सामुदायिक पुस्तकालय एवं चल-पुस्तकालय वेन का अवलोकन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *