ओवर सिक्सटी प्रीमियर कप 2024
वैर्स्टन वारियर के एस. पद्मनाभन और कम्पाउण्ड हीरोज के सैम डेविड बने मैच ऑफ दी मैच
बीकानेर, 18 अक्टूबर। पॉलिश्ड बाउंड्रीज क्रिकेट क्लब, बीकानेर के तत्वाधान में आयोजित ओवर सिक्सटी प्रीमियर कप 2024 के दूसरे दिन रेलवे स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आर्टिस्टिक मास्टर्स व वेर्स्टन वारियर तथा सार्दुल क्लब ग्राउण्ड में सैन्ट्रल स्ट्राइकर व कम्पाउण्ड हीरोज के मध्य खेला गया। रेलवे ग्राउण्ड में खेले गये मैच में वेर्स्टन वारियर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 212 रन बनाये।
शानदार खेल दिखाते हुए बेटर रवि खेड़े ने 53 व आशीष बिष्ट ने 47 रनों का योगदान दिया। आर्टिस्टिक के गेंदबाज सुनील जोशी ने 7 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट लिए वहीं शिरीश ने 8 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए। 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आर्टिस्टिक मास्टर्स की पूरी टीम 195 रनों पर सिमट गई, बेटर नीतिश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 74 रन तथा योगेश ने 51 रन बनाये लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। वेर्स्टन वारियर ने यह मैच 17 रनों से जीता। वैर्स्टन वारियर के एस. पद्मनाभन को रमेश जोशी ने मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
दूसरा मैच सैन्ट्रल स्ट्राइकर व कम्पाउण्ड हीरोज के मध्य सार्दुल क्लब ग्राउण्ड में हुआ। सैन्ट्रल स्ट्राइकर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 190 रन बनाये जिसमें सर्वाधिक 71 रन शैलेश शुक्ला ने बनाये। महेन्द्र ने 37 रन व रोए थॉमस ने 27 रन बनाकर नाट आउट रहे, ए. कुमार ने 32 रन देकर 2 विकेट तथा मैक्सी ने 37 रन देकर 2 विकेट लिए। लक्ष्य की पीछा करते हुए कम्पाउण्ड हीरोज ने 8 विकेट खोकर 191 रन बन कर मैच दो विकेट से जीत लिया, जिसमे सैम डेविड ने 65 रनों का तथा बालाजी रामानाथन ने 40 रनों का योगदान दिया। दिनेश व इकबाल ने 2-2 विकेट लिए। इस मैच के मैन ऑफ दा मैच सैम डेविड रहे।
अगला का मैच
पॉलिश्ड बाउंड्रीज क्रिकेट क्लब के सहनिदेशक रमेश जोशी ने बताया कि अगला मैच रेलवे स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स वेर्स्टन वारियर और सैन्ट्रल स्ट्राइकर तथा सार्दुल क्लब ग्राउण्ड में आर्टिस्टिक मास्टर्स तथा कम्पाउण्ड हीरोज के बीच प्रातः 9 बजे से खेला जाएगा।