गंगाशहर में दर्दनाक सड़क दुर्घटना में जीतेन्द्र की मौत, 7 घायलों को ट्रॉमा सेन्टर भेजा

shreecreates

गंगाशहर , 31 जनवरी । गंगाशहर में नोखा रोड पर SBI बैंक के सामने सोमवार दोपहर लगभग 2 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। यह हादसा एसबीआई बैंक के सामने हुआ, जब मारुति स्विफ्ट और इनोवा कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना की खबर सुनकर हाहाकार मच गया है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्विफ्ट कार बीकानेर की तरफ से देशनोक की तरफ तेज गति से जा रही थी। अत्यधिक रफ्तार होने के कारण कार डिवाइडर पर चढ़ गई और संतुलन बिगड़ने से सड़क की दूसरी ओर चली गई। उसी समय देशनोक की तरफ से आ रही इनोवा कार से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। यह गाड़ी गंगाशहर की ही थी।

pop ronak
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार ने थार एक्सप्रेस को बताया कि इस सड़क दुर्घटना में गंगाशहर चोपड़ा बाड़ी निवासी जितेंद्र स्वामी पुत्र पुखराज (26 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। जिसका शव पोस्टमार्टम के लिए पीबीएम अस्पताल के मोर्चरी भेजा गया है।

गंगाशहर में दर्दनाक सड़क दुर्घटना में जीतेन्द्र की मौत, 7 घायलों को ट्रॉमा सेन्टर भेजा

इस भयंकर दुर्घटना में में दर्शना, कोमल, अनिल शर्मा और रंजीत सिंह,लक्ष्मण, मुन्नी देवी, पार्थ जोशी घायल हुए है। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज ट्रॉमा सेन्टर में जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही गंगाशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को दुर्घटना की मुख्य वजह बताया जा रहा है।गंगा शहर पुलिस मौके पर पहुंची है और वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। दुर्घटना ग्रस्त कार का नम्बर RJ 27 UA 1928 व दूसरी कार का नम्बर RJ 0 7 CA 510 है।

युवक की 1 साल पहले हुई थी शादी
गंगाशहर थाना अधिकारी परमेश्वर सुथार ने बताया- मृतक जितेंद्र स्वामी (22) की एक साल पहले ही शादी हुई थी। उसके दो महीने की बेटी है। जितेंद्र के साले की 2 फरवरी को शादी है। इसके लिए वह बीकानेर से कुछ सामान लेकर अपने दोस्त प्रदीप के साथ कोलायत जा रहा था। रास्ते में तेज स्पीड कार का बैलेंस बिगड़ गया और डिवाइडर को क्रॉस करके रॉन्ग साइड में चली गई। जहां सामने से आ रही इनोवा को टक्कर मार दी।

इनोवा में सवार घायल
सामने से आ रही इनोवा में सवार लोगों को भी गंभीर चोट लगी है। सात घायलों में से पांच घायल इनोवा गाड़ी के हैं। इनोवा सवार नागौर से बीकानेर की ओर आ रहे थे। बताया जा रहा है कि ये भी किसी शादी समारोह में हिस्सा लेने आ रहे थे। हालांकि इनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।

खड़े रहते हैं ट्रेक्टर और ट्रक-ट्रॉले
इस नेशनल हाईवे पर ट्रक और ट्रोले खड़े रहते हैं। इसके कारण मुख्य सड़क पर हर समय वाहन खड़े रहते हैं और गाड़ियों के निकलने की जगह भी नहीं रहती। कई बार इन्हीं के कारण इस रोड पर हादसे होते हैं। स्थानीय निवासियों ने यहां से ट्रॉले हटाने की मांग कई बार की है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कररही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *