सरकारी व निजी स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिता व ढढ्ढों के चौक में भाव यात्रा सोमवार को

khamat khamana

बीकानेर, 11 अगस्त। जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ के आचार्य श्री जिन पीयूष सागर सूरीश्वरजी के सान्निध्य रविवार को श्री सुगन जी महाराज का उपासरा ट्रस्ट, श्री जिनेश्वर युवक परिषद के तत्वावधान में श्री संघ के सहयोग से धार्मिक, सेवा व सांस्कृतिक और मानव व बाल चेतना के ज्ञान के कार्यक्रम हुए। श्री 45 आगम पूजा में पन्नवणा सूत्र की आराधना की गई। सोमवार को सरकारी व निजी स्कूलों में भगवान पार्श्वनाथ के 2800 निर्वाण दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। ढढ्ढा चौक में साढ़े सात बजे 108 पार्श्वनाथ भक्ति भाव यात्रा ’’आरस से पारस’’ की प्रस्तुति मुंबई की उत्तम छेड़ा एवं पार्टी देगी। इसके बाद निर्वाण आरती होगी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

महावीर कॉलेज फॉर बेसिक नॉलेज शिविर कार्यक्रम आचार्यश्री के सान्निध्य में रविवार को ढढ्ढा चौक के प्रवचन पांडाल तथा रांगड़ी चौक के सुगनजी महाराज के उपासरे में महावीर कॉलेज फॉर बेसिक नॉलेज शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में बच्चों व व्यस्कों ने हिस्सा लिया।

pop ronak

आचार्यश्री ने कहा कि देव, गुरु व धर्म तथा अपने माता-पिता के उपकारों को भूलकर, भौतिक सुखों की प्राप्ति की लालसा रखने वाले तथा धर्म व सेवा के नाम से झूठा दिखावा करने वाले मानव देह में पशु समान है। मुख्य वक्ता बीकानेर के मुनि सम्यक रत्न सागर ने धारा प्रवाह तीन घंटें तक प्रवचन राग-द्वेष, ईष्या, मोह-माया, अहंकार से दूर रहने वाला, परमात्मा के बताए मार्ग चलने वाला जन से जैन कहलाता है।

CHHAJER GRAPHIS

सच्चा जैनी प्राणी मात्र के दुःख व पीड़ा को उसको दूर करने के भाव रखता है। दूसरों को दुःख पीड़ा देने वाला, परमात्मा के बताएं मार्ग पर नहीं चलने वाला मानव चोले में पशु समान है। उन्होंने पशु भव से मानव देह धारण करने वाले हैवान, शैतान, इंसान, मानव तथा भगवान के बारे में विस्तृत वर्णन किया। पर सुख में दुखी शैतान, अपनी थोड़े से दुख व पीड़ा पर दूसरों को परेशान करने वाला, हाहाकार मचाने वाला मानव देह में शैतान होता है । दूसरों के दुःख, पीड़ा को महसूस कर उसको दूर करने वाला इंसान कहलाता है।

आचार्यश्री के सान्निध्य में श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के मंत्री रतन लाल नाहटा, जिनेश्वर युवक परिषद के संरक्षक पवन पारख, मनु मुसरफ, अध्यक्ष संदीप मुसरफ, उद्योगपति गणेश बोथरा, संतोष नाहटा, श्रीमती अंजू मुसरफ ने श्रीफल, दुप्ट्टा आदि से सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में मुनिश्री की सांसारिक वीर माता मंजू देवी गोलछा, पालीताणा में खरतरवसई मे भोजन शाला के निर्माण की आचार्यश्री से स्वीकृति लेने वाले चैन्नई के उत्तम चंद, तारा बाई श्रीश्रीमाल, कोटा के बहादुर मल भंडारी, ओमजी जैन व रमेश चंद विरोलिया शामिल थे। कोटा के ही इन तीनों मित्रों ने नारियल की प्रभावना का लाभ लिया। कन्हैयालाल भुगड़ी के 21 दिन की तपस्या की अनुमोदना की गई।

चिकित्सा शिविर का आयोजन

भगवान पार्श्वनाथ के 2800 वें निर्वाण दिवस पर अष्टानिका महोत्सव के तहत आचार्यश्री के सान्निध्य में रविवार को बागड़ी मोहल्ला क्षेत्र की ढढ्ढा कोटड़ी में निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में वरिष्ठ सर्जन डॉ.संजय जैन, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ.कृणाल जैन, गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ.अनिल खत्री, न्यूरो सर्जन डॉ.दीपक बारिया, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रीकांत, हड्डी जोड़ विशेषज्ञ डॉ.श्रीधर नारायण पुरोहित, फिजिशियन डॉ.भूमिका बिहानी, शुगर विशेषज्ञ डॉ.शांति विजय बांठिया, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. हितेश डागा, कान, नाक व गला रोग विशेषज्ञ डॉ. रमेश कड़ेला सेवाएं, बाल एवं शिशु रोग चिकित्सक डॉ.कविता पूनिया ने सेवाएं दी।

रोगियों की विभिन्न तरह की जांचें निःशुल्क की गई तथा उन्हें ईलाज का परामर्श दिया गया। शिविर में नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका, समाजसेवी सुशील बच्छावत डॉ. संजय कोचर का निष्काम सेवा कार्यों के लिए श्री सुगन जी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के अध्यक्ष रायसिंह खजांची, मंत्री रतन लाल नाहटा, जिनेश्वर युवक परिषद के संरक्षक पवन पारख, मनु मुसरफ, अध्यक्ष संदीप मुसरफ, मंत्री मनीष नाहटा आदि ने श्रीफल आदि से अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *