पाकिस्तान ने सुसाइड ड्रोन्स और मिसाइलें दागीं, S-400 ने सभी को मार गिराया; बॉर्डर इलाकों में ब्लैकआउट

shreecreates

नई दिल्ली , 8 मई। पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन गुरुवार रात को ड्रोन और मिसाइल से हमले किए। ये हमले जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में किए गए। पाकिस्तान ने सुसाइड ड्रोन और मिसाइलें दागीं, जिन्हें भारत के S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम ने नाकाम कर दिया। जम्मू और पठानकोट पर सुसाइड ड्रोन्स से हमला हुआ। पाकिस्तानी ड्रोन्स ने जम्मू एयरपोर्ट और पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बनाया, जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

पाकिस्तान की तरफ से आरएसपुरा सेक्टर में भारी शेलिंग हो रही है। नियंत्रण रेखा (LoC) के पास कुपवाड़ा और बारामूला में पाकिस्तानी की ओर से भारी फायरिंग हो रही है, जिसका भारतीय सेना जवाब दे रही है। सतवारी, सांबा, आरएस पुरा सेक्टर और अरनिया में 8 मिसाइलें दागीं। इन्हें भी भारतीय S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया।

pop ronak

इन इलाकों में पूरी तरह ब्लैक आउट

जम्मू-कश्मीर: जम्मू, उधमपुर, किश्तवाड़, अखनूर, सांबा, श्रीनगर और अनंतनाग।
राजस्थान: बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर
पंजाब: चड़ीगढ़, मोहाली, जालंधर, अमृतसर, होशियारपुर, गुरदासपुर और पठानकोट
गुजरात: भुज, कच्छ

एक दिन पहले 15 से ज्यादा सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की थी

ऑपरेशन सिंदूर के अगले दिन यानी बुधवार-गुरुवार की रात पाकिस्तान ने भारत के 15 से ज्यादा सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की थी। भारत ने रूस से मिले S400 डिफेंस सिस्टम के जरिए इस हमले को नाकाम कर दिया।

जवाबी कार्रवाई में भारत ने गुरुवार सुबह पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिया। इसके लिए इजराइल से मिले हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल किया गया।

रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार दोपहर 2.30 बजे बताया कि पाकिस्तान ने उत्तर और पश्चिम भारत के शहरों को भी निशाना बनाया। इस दौरान अवंतिपोरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज में ड्रोन्स और मिसाइलें दागी गई थीं। इन्हें भी नाकाम कर दिया गया।

रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास जम्मू, पठानकोट और उधमपुर स्थित सैन्य ठिकानों को पाकिस्तानी मूल के ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाया गया।मंत्रालय ने बताया कि भारत ने इस हमले को नाकाम कर दिया है। इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

जयशंकर ने इटली के उपप्रधानमंत्री से बात की
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इटली के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंतोनियो तजानी से बात की। जयशंकर ने कहा कि हमने इटली को पाकिस्तान पर नपे-तुले हमले की जानकारी दी। पाकिस्तान की किसी भी कार्रवाई का मजबूती से जवाब दिया जाएगा।

रक्षा मंत्री की CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुख के साथ बैठक
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने CDS अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख से मीटिंग की।

पाकिस्तान कर रहा है हमास-स्टाइल मिसाइलों का इस्तेमाल
न्यूज एजेन्सी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तान जम्मू में हमास-स्टाइल मिसाइलों का इस्तेमाल कर रहा है। जम्मू के इलाकों में हुए हमले बिल्कुल हमास के इजराइल पर किए गए हमलों जैसे हैं, जहां कम लागत वाले कई रॉकेट एक साथ दागे जाते थे। सूत्रों का कहना है कि पिछले महीने PoK में ISI और हमास के बीच बैठक भी हुई थी।

भारतीय सेना बोली- पाकिस्तानी हमले में कोई नुकसान नहीं

हेडक्वार्टर इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ ने X पर लिखा- पाकिस्तान की तरफ से जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के मिलिट्री स्टेशंस को निशाना बनाया गया। पाकिस्तान ने मिसाइल और ड्रोन्स दागे। इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ। पाकिस्तान की तरफ से किए गए हमलों को भारत के डिफेंस ने नाकाम कर दिया।

पठानकोट या राजौरी में आत्मघाती हमलों की खबर झूठी

न्यूज एजेंसी ANI ने सेना के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि पठानकोट या राजौरी में आतंकवादियों की तरफ से आत्मघाती हमलों की खबरें पूरी तरह से झूठी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *