पाकिस्तान ने बीकानेर के नाल सहित भारत के 15 शहरों पर हमले की कोशिश की, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब


- दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए फाइटर जेट 24 घंटे तैयार
- बीकानेर के पूगल में हवा में फटी मिसाइल, कोई जनहानि नहीं
बीकानेर, 8 मई। भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान दहशत में है. बौखलाहट में 7 मई को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल से भारत के 15 सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की. जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नाल, (बीकानेर) , फलौदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया. पाकिस्तान के हमले को यूएएस ग्रिड और वायु रक्षा प्रणालियों द्वारा बेअसर कर दिया गया. इन हमलों के मलबे अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं जो पाकिस्तानी हमलों को साबित करते हैं.



पश्चिम सीमा के एयरबेस पर लड़ाकू विमानों की तैनाती कर दी गई है। उधर पूगल के पास मिसाइल के टुकड़े मिले हैं। आशंका है कि एयर स्ट्राइक के दौरान एक मिसाइल हवा में ही फट गई थी। पुलिस ने रेत के कट्टों से उसे सुरक्षित कर सेना को सूचना दे दी है। किसी तरह की जनहानि होने के समाचार नहीं है।


भारत ने पाकिस्तान के ड्रोन हमले का दिया करारा जवाब
भारत ने पाकिस्तान के ड्रोन हमले का करारा जवाब दिया है. पीआईबी के अनुसार भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के कई स्थानों पर वायु रक्षा रडार और प्रणालियों को निशाना बनाया. भारत ने ड्रोन अटैक कर पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया है. एक अधिकारी ने बताया, “पाकिस्तान ने बुधवार रात उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की सभी प्रयास नाकाम कर दिए गए.” उत्तरी और पश्चिमी भारत में सैन्य ठिकानों पर हमले की पाकिस्तानी सेना की कोशिशों को हवाई रक्षा प्रणालियों ने नाकाम कर दिया.
कई जगहों से मिले मलबे
पाकिस्तान के हमलों को काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम ने बेअसर कर दिया. इन हमलों के मलबे अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं. यह पाकिस्तानी हमलों की पुष्टि कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार सुबह भारतीय सेना ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया. खबर है कि पाकिस्तान का डिफेंस सिस्टम तबाह हो गया है.
पाकिस्तान लगातार कर रहा है फायरिंग
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी क्षमता वाली तोपों से नियंत्रण रेखा पर अकारण भारी मात्रा में गोलीबारी की है. मंत्रालय ने कहा “पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण तीन महिलाओं और पांच बच्चों सहित 16 निर्दोष लोगों की जान चली गई है.” बयान में कहा गया है कि यहां भी भारत को पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और तोपखाने की गोलीबारी रोकने के लिए जवाब देने के लिए बाध्य होना पड़ा. मंत्रालय ने कहा “भारतीय सशस्त्र बल तनाव न बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं, बशर्ते पाकिस्तानी सेना इसका सम्मान करे.”

भारतीय वायुसेना ने मंगलवार रात 1.05 बजे से 1.41 बचे के बाद पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इस दौरान लड़ाकू विमानों ने जमकर बमबारी की। बहावलपुर में जैश ए मोहम्मद का मुख्यालय तबाह कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान पूगल के आसमान में एक मिसाइल फटने की सूचना है। उसकी आवाज आैर आग की रोशनी दूर तक दिखाई दी। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लोगों ने धमाके के वीडियो भी बनाए। बुधवार दोपहर मवेशी चराने वाले चरवाहों को करणीसर से करीब दो किलोमीटर दूर बरजू की तरफ मिसाइल के खोल नजर आए तो उन्होंने पूगल पुलिस को सूचना दे दी। पूगल एसएचओ पवनसिंह मौके पर पहुंचे। मिसाइल के टुकड़े करीब एक किलोमीटर में बिखर गए। खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला ने बताया कि उसके चारों तरफ रेत के कट्टे लगा दिए गए हैं। सेना को सूचना दे दी गई है। गुरुवार को सेना का बम स्क्वायड इसे डिफ्यूज करेगा। पूगल एसडीएम राजेंद्र भींचर और तहसीलदार दिव्या बिश्नोई ने भी मौका मुआयना किया। उधर झझू में ब्लैक आउट के आदेशों का पालन नहीं करने पर कनिष्ठ सहायक दिनेश कुमार मीणा को निलंबित कर दिया गया है।
पेट्रोल-डीजल का स्टॉक रखने के आदेश
भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद बीकानेर जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सभी पेट्रोल पंपों को 2000 लीटर पेट्रोल और 5000 लीटर डीजल का स्टॉक आरक्षित रखने के आदेश जारी किए हैं। इसका उद्देश्य आपात स्थितियों में आवश्यक सेवाओं की निरंतरता बनाए रखना है। भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में किए गए आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट मोड पर है। इसी के तहत बीकानेर जिला प्रशासन ने भी आवश्यक कदम उठाते हुए जिले के सभी पेट्रोलियम उत्पाद विक्रेताओं (पेट्रोल पंपों) को आरक्षित स्टॉक बनाए रखने का निर्देश दिया है। जिला मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर नम्रता वृष्णि द्वारा जारी आदेशानुसार, 7 मई से आगामी आदेशों तक प्रत्येक पेट्रोल पंप को कम से कम 2000 लीटर पेट्रोल और 5000 लीटर डीजल का स्टॉक आरक्षित रखना अनिवार्य होगा। यह स्टॉक आपात सेवाओं में लगे चिन्हित वाहनों की आवश्यकतानुसार वितरित किया जाएगा।
अपनी इज्जत बचाने के लिए पाक कर सकता है नापाक हरकत, हमारी सेना तैयार: रक्षा विशेषज्ञ
जैसा अपेक्षित था भारत सरकार ने वैसा ही किया। हालांकि, पाकिस्तान राजनीतिक और सैन्य दृष्टि से काफी कमजोर है, लेकिन वह अपनी इज्जत बचाने के लिए हरकत कर सकता है। हमारी सेनाएं भी पूरी तरह तैयार हैं। हमारा वेपन सिस्टम काफी मजबूत है। पाक सेना किसी भी तरह की हरकत करती है तो उसे करारा जवाब मिलेगा। पुलवामा और ऊरी आतंकी हमलों के बाद भी हम ताकत दिखा चुके हैं। पाक में आतंकी ठिकानों को तबाह कर सेना ने बड़े ही शौर्य और आत्मविश्वास का परिचय दिया है। भारत सरकार ने सिंधु नदी का पानी रोककर सराहनीय कदम उठाया है। पीओके के बाद बहावलपुर इलाका आतंकियों का बड़ा ट्रेनिंग सेंटर बनता जा रहा था। इसे ध्वस्त करना जरूरी था। भारत के इस हमले के बाद पाकिस्तान को दोबारा ऐसी हरकत करने के लिए सौ बार सोचना पड़ेगा। महावीर सिंह शेखावत(वीएसएम), एयर वाइस मार्शल, (रि.) हेम सिंह शेखावत, कर्नल(रि.), मोहन सिंह धुपालिया, कर्नल (रि.) पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, आईजी, बीएसएफ(रि.)
शैलेंद्र झा डायरेक्टर एफएसएल(रि.)
आईएसआई एआई से कर रहा है भारत की जासूसीपाक खुफिया एजेंसी आईएसआई एआई का उपयोग जासूसी के लिए कर रहा है। आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस से चीजों को खोजना और उनके बारे में जानना आसान है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यह गंभीर चिंता का विषय भी है। आईएसआई समर्थित स्लीपर सेल के हैंडलर भारत के सामरिक महत्व की जानकारी लेने के साथ ही ऐसे सॉफ्ट टारगेट खोजने में जुटे रहते हैं, जो सोशल साइट पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं। यह मानकर चलें कि नेट पर किसी भी तरह की साइट खोलने पर आपका आईपी एड्रेस, लोकेशन और कॉन्टैक्ट नंबर स्टोर हो जाता है। पाक हैकर एआई की मदद से खोजबीन कर ऐसे लोगों को टारगेट करते हैं, जो भ्रामक और भड़काऊ जानकारी में ज्यादा रुचि लेते हैं। फ्री की पोर्न साइट ज्यादा देखने वाले हनी ट्रैप के शिकार हो सकते हैं। इसलिए सोशल मीडिया पर टारगेट होने से बचें। किसी भी हाइड या प्रतिबंधित साइट पर भूल कर भी ना जाएं।
पश्चिमी सीमा से सटे गांवों में पाक सेना का भारी जमावड़ा, अग्रिम चौकियों पर आए
खाजूवाला से लेकर श्रीगंगानगर तक पाकिस्तान में खारा टोबा, सिरदखली, बीजनोठ, नाबाकोट, जहूरीवाला, रहिमयार खान, सादिकाबाद, कोट सामबा, खानपुर, लियाकतपुर, यजमान मंडी, मुजगढ़ फोर्ट, फोर्ट अब्बास, खीचीवाला, फकीरवाली, मरोह, डूंगाबूंगा, डहारवाला, बहावलनगर, बहावलपुर, साहीवाला, खैरपुर, लाल सहारणा नेशनल पार्क, केके टिब्बा सहित काफी संख्या में चक और ढ़ाणियां हैं। हाल के दिनों में यहां पाकिस्तानी सेना का जमावड़ा बढ़ा है।