पाकिस्तान ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर खाली की चौकियां, झंडे भी उतारे, पंजाब से लेकर गुजरात तक हाईअलर्ट से निकली हवा

shreecreates

श्रीनगर , 30 अप्रैल । पहलगाम आतंकी हमले को जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को खुली छूट का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने कहा है कि सेना जगह, समय और जवाब अपने हिसाब से चुने। पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने से पहले भारत की तरफ की जा रही मजबूत तैयारी के बीच सामने आया है कि दोनों देशों की अंतरराष्ट्रीय सीमा की कुछ पोस्ट पर पाकिस्तान सैनिक पीछे हट गए हैं। पाकिस्तान की पोस्ट पर झंडे उतार लिए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर कई पोस्ट खाली कर दी हैं। पाकिस्तानी सेना ने इन पोस्ट से झंडे भी हटा लिए हैं। पाकिस्तान ने कठुआ के पर्गवाल इलाके में ये पोस्ट खाली की हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर तनाव बना हुआ है। अभी सीजफायर का कई बार उल्लंघन हो चुका है। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद पाकिस्तान को कड़े जवाब की मांग हो रही है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

कश्मीर में पुलिस की चेतावनी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं। लश्कर से जुड़े आतंकवादियों पर कार्रवाई के बीच पुलिस ने कश्मीर में चेतावनी जारी की है। पुलिस ने लाउडस्पीकर और दीवारों पर संदेश लिखकर लोगों से कहा है कि वे इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (Itehad-ul-Muslimeen) और अवामी एक्शन कमेटी (Awami Action Committee) से अलग होने को कहा गया। लाउडस्पीकर से घोषणाएं की गईं और पोस्टर लगाए गए। कश्मीर में 48 टूरिस्ट प्लेस को पहले ही बंद कराया जा चुका है। जिन टूरिस्ट प्लेस पर पर्यटकों की मौजूदगी है। वहां पर सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं।

pop ronak

पंजाब में बढ़ी सर्तकता
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने के लेकर पंजाब से लेकर गुजरात तक अलर्ट है। पंजाब सरकार पंजाब से सटी पाकिस्तानी सीमा पर एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात कर रही है ताकि पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन के जरिए हथियार और ड्रग्स भेजने की साजिश नाकाम की जा सके। ड्रोन को मार गिराने के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किए जाएंगे। पंजाब मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार इस तकनीक से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अब पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ को तुरंत ट्रैक करके नष्ट कर सकेंगी।

कच्छ में 21 जगहों पर पांबदी
गुजरात के सबसे बड़े जिले कच्छ में भी पहलगाम आतंकी हमले के साथ बीएसएफ और पुलिस हाई अलर्ट पर है। राष्ट्रीय सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए कच्छ के 21 टापुओं पर नहीं जाने की आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि 26 जुलाई तक इन एरिया में प्रवेश न करे। यह आदेश कच्छ के कलेक्टर की तरफ से जारी किया गया है। इसमें कुछ धार्मिक स्थान भी शामिल हैं। कलेक्टर ने शेखरन पीर, ओगात्रा, लूनाबेट, खदराई पीर द्वीप, सैयद सुलेमान पीर द्वीप, भादियो द्वीप, लून द्वीप, गोधराई द्वीप, मोटापीर, हेमताल (हैताल), हाजी इब्राहिम, खानाना बेट, गोपी बेट, सटोरी बेट, भाकल बेट, सावला पीर, शुगर बेट, पीर सनाई, बोया बेट, सेठवाड़ा बेट, सत सईदा द्वीप में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *